Friday, January 24, 2025
No menu items!
HomeFashionचेहरे का ग्लो हो गया है गायब, तो ये नेचुरल ब्लीच देगा...

चेहरे का ग्लो हो गया है गायब, तो ये नेचुरल ब्लीच देगा चमत्कारी प्रभाव

स्किन को क्लीन करने के लिए ब्लीच काफी अच्छा माना जाता है. लेकिन हर किसी की स्किन एक जैसी नहीं होती. कुछ लोगों की त्वचा काफी संवेदनशील होती है. वहीं मार्केट में मौजूद ब्लीच में अमोनिया होता है, इसलिए ये सबको सूट नहीं करती. तमाम लोगों को ब्लीच कराने के बाद चेहरे पर दाने, चकत्ते वगैरह हो जाते हैं.

आपके साथ भी अगर ऐसी समस्या है तो होममेड ब्लीच ट्राई कर सकती हैं. होममेड ब्लीच आपकी डल स्किन को चमकदार बनाती है, साथ ही इसके साइड इफेक्ट का भी कोई खतरा नहीं होता. जानिए होममेड ब्लीच बनाने का तरीका.

ऐसे बनाएं होममेड ब्लीच

गुलाबजल – एक चम्मच
हल्दी पाउडर – एक चम्मच
चंदन पाउडर – एक चौथाई चम्मच
नींबू का रस – आधा चम्मच

बनाने का तरीका जानें

एक बाउल लेकर उसमें हल्दी पाउडर, चंदन पाउडर, नींबू का रस और गुलाब जल मिक्स करें. इसे अच्छे से मिक्स करें और करीब 10 मिनट तक रखा रहने दें. इसके बाद इस्तेमाल करें. यदि चंदन पाउडर न मिले तो बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं और नींबू के स्थान पर टमाटर के रस का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस्तेमाल करने का तरीका

 होममेड ब्लीच को इस्तेमाल करने से पहले मुंह और गर्दन को अच्छे से पानी से धो लें, ताकि चेहरे पर जमे धूल और मिट्टी के कण आसानी से निकल जाएं.

 इसके बाद ब्रश की मदद से पैक को चेहरे-गर्दन पर लगाएं. आंखों के आसपास के हिस्से को छोड़ दें.

 10 मिनट तक लगा रहने दें, इसके बाद सर्कुलेशन मोशन में हल्दी-हल्की मसाज करें.

 5-7 मिनट मसाज करने के बाद सामान्य पानी से मुं​ह को धो लें. इसके बाद टॉवल से हल्के हाथ से चेहरे को पोंछें.

एलोवेरा जेल लगाएं

मुंह को धोने के बाद एलोवेरा जेल और गुलाबजल को अच्छी तरह से मिक्स करें और इसे चेहरे पर लगाएं. ये आपके चेहरे को ठंडक देने का काम करता है. इस तरह आप इस नेचुरल ब्लीच को हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकती हैं. कुछ समय में ही आपको अपने चेहरे में काफी अंतर नजर आने लगेगा.

ध्यान रहे

अगर एक या दो बार यूज करने के बाद आपको स्किन पर खुजली महसूस होती है, या दाने निकलते हैं या रंग डल नजर आता है, तो इसे इस्तेमाल न करें. कई बार स्किन टाइप अलग होने की वजह से नेचुरल चीजें भी सबको सूट नहीं करतीं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments