Monday, January 20, 2025
No menu items!
HomeLifestyleचेहरे की देखभाल के लिए नीम और एलोवेरा फेस पैक करें यूज,...

चेहरे की देखभाल के लिए नीम और एलोवेरा फेस पैक करें यूज, मिलते हैं ये फायदे

नीम और एलोवेरा जेल दोनों ही स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. एलोवेरा (Aloe Vera gel for Skin) के फायदों की बात की जाए, बता दें कि इसमें औषधीय गुणों की भरमार होती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये हर तरह की स्किन की प्रॉबल्मस को दूर करने में कारगर होता है. इसमें इसमें हाइड्रेटिंग (Hydrating) और मॉइस्चराइजिंग जैसे गुण होते हैं, जो स्किन को हानिकारक अल्ट्रावॉयलट किरणों से बचाव करते हैं. वहीं नीम (Neem for face) त्वचा को निखारने में मदद करती. इससे काले धब्बे, रेडनेस, महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम किया जा सकता है. नीम का इस्तेमाल आमतौर पर मुंहासों के इलाज के लिए किया जाता है.

नीम की पत्ती का पाउडर और नीम का तेल दोनों ही आपकी त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. हम आपको नीम और एलोवेरा से बनने वाले फेस पैक से स्किन की किन-किन परेशानियों को खत्म किया जा सकता है, ये बताने जा रहे हैं.

पिंपल्स को खत्म करता है

नीम और एलोवेरा जेल का फेस पैक अपने एंटी बैक्टीरियल के कारण मुंहासों को कम करने में मदद करता है. ये किसी भी तरह के ब्रेकआउट को खत्म करता है. खुजली वाली त्वचा को भी शांत करता है. इसमें ऐसे एजेंट होते हैं जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारते हैं. ये मुंहासों के इलाज के लिए बेहद फायदेमंद है.

टैनिंग करे दूर

एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्स्टीडेंट स्किन पर जमा हुए टैन को दूर करने की क्षमता रखते हैं. वहीं नीम का पाउडर स्किन पर जमी हुई गंदगी को रिमूव कर सकता है. साथ ही ये दोनों स्किन पर आई सूजन और खुजली को भी खत्म कर सकते हैं.

स्किन हाइड्रेशन

भले ही नीम में स्किन से पिंपल्स को खत्म करने के गुण मौजूद हो, लेकिन अगर नीम के अलावा ऐलावेरा भी स्किन को हाईड्रेट रखने में मददगार होता है. एलोवेरा में पानी से भरपूर गुण होते हैं. ये प्राकृतिक हाइड्रेटर की भूमिका निभाता है. ये आपकी त्वचा को डिहाइड्रेशन से बचाता है. एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर, ये बंद रोमछिद्रों को कम करने में मदद करता है. नियमित रूप से इसका इस्तेमाल मॉइस्चराइजेशन प्रदान करता है और त्वचा को फ्रेश रखता है.

ग्लो

नीम और एलोवेरा का फेस पैक आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा. इसके लिए 1 चम्मच नीम पाउडर और ताजा एलोवेरा जेल लें. सबसे पहले एक बाउल में सामग्री को मिलाएं और पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं. इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें, फिर त्वचा की मसाज करते हुए ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments