Thursday, January 23, 2025
No menu items!
HomeFashionचेहरे पर अनचाहे तिलों से फीकी हो गई है आपकी खूबसूरती, तो...

चेहरे पर अनचाहे तिलों से फीकी हो गई है आपकी खूबसूरती, तो ये घरेलू उपाय आपके काम आएंगे.

जब त्वचा की कोशिकाएं फैलने की बजाय एक जगह इकट्ठी हो जाती हैं, त​ब तिल बनता है. इन कोशिकाओं को मेलानोसाइट्स कहा जाता है. तिल होने की वजह सूरज की किरणों के संपर्क में अधिक समय तक र​हना, गर्भावस्था या किशोरावस्था, हार्मोन्स का असंतुलन आदि हो सकती हैं.

वैसे तो तिल को चेहरे की खूबसूरती से जोड़कर देखा जाता है. लेकिन कोई भी चीज तभी तक खूबसूरत दिख सकती है, जब तक कि वो बहुत ज्यादा मात्रा में न हो. तिल भी अगर आपके चेहरे पर अधिक हो जाएं तो आपकी खूबसूरती को फीका कर देते हैं. यहां जानिए ऐसे घरेलू उपाय जो तिल को हटाने में मददगार साबित हो सकते हैं.

तिल की समस्या दूर करने के तरीके

अनानास का रस

तिल को हटाने में अनानास का रस काफी मददगार साबित हो सकता है. इसके रस में एंजाइम्स और साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो तिल की समस्या से निजात दिलाने में मददगार माना जाता है. इसके रस को प्रभावित स्थान पर रुई की मदद से लगाकर कुछ देर के लिए उस जगह को पट्टी या टेप से कवर कर दें. बाद में मुंह को सामान्य पानी से धो लें.

सेब का सिरका

रोजाना रात को सोते समय मुंह धोने के ​बाद सेब के सिरके को रूई में भिगोकर तिल पर हल्के हाथ से लगाएं. कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करें. सुबह उठकर मुंह को धो लें. इससे तिल का रंग हल्का पड़ने लगेगा. इसके बाद धीरे धीरे गायब हो जाएगा.

लहसुन का पेस्ट

लहसुन को पीसकर पेस्ट बनाकर अगर रोजाना तिल पर लगाया जाए, तो तिल की समस्या बहुत आसानी से कुछ ही दिनों में दूर हो जाती है. लहसुन में यूवी रेज से बचाव के गुण पाए जाते हैं, इसलिए ये तिल हटाने में काफी कारगर साबित होता है.

अरंडी के तेल और बेकिंग सोडा

चुटकीभर बेकिंग सोडा लेकर कुछ बूंद अरंडी के तेल की डालें. इसे मिक्स करके तिल वाली जगह पर लगाएं और कुछ घंटों के लिए लगा रहने दें. इसके बाद मुंह को धो लें. आप चाहें तो रात के समय भी ऐसा कर सकते हैं. इससे भी अनचाहे तिल गायब हो जाते हैं.

केले का छिलका

केले के छिलके में कई माइक्रोन्यूट्रियेंट्स पाए जाते हैं. आप रात के समय केले के छिलके का अंदर वाला हिस्सा तिल पर रखें और इसे किसी कपड़े या टेप की मदद से चिपका लें. सुबह के समय मुंह को धो लें. कुछ ही दिनों में तिल हल्के होकर खत्म होने शुरू हो जाएंगे.

ग्रीन टी

ग्रीन टी से तिल बहुत जल्दी समाप्त हो जाते हैं. इसे यूज करने के लिए आप चार से पांच ग्रीन टी की पत्तियां उबाल लें और इसे पीसकर तिल वाले स्थान पर लगाएं. कुछ देर लगा रहने दें. इसके बाद मुंह को धो लें. आपको कुछ ही दिनों में मनचाहा रिजल्ट मिलने लगेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments