teensexonline.com
Tuesday, October 1, 2024
No menu items!
HomeLifestyleछोटी-छोटी गलतियों की वजह ​गायब हो जाता है चेहरे का ग्लो, जानिए...

छोटी-छोटी गलतियों की वजह ​गायब हो जाता है चेहरे का ग्लो, जानिए कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये भूल

ग्लोइंग स्किन पाने का सपना हर लड़की देखती है, लेकिन सभी की ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती. कई बार इसकी वजह स्किन केयर से जुड़ी कुछ गलतियां भी होती हैं. तमाम गर्ल्स को इन गलतियों का अहसास भी नहीं होता, इसलिए उनकी समस्या बढ़ती जाती है. ऐसे में महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने पर भी समस्या का हल नहीं मिलता.

इसकी वजह है कि जब तक उन गलतियों को सुधारा नहीं जाएगा, तब तक कोई भी चीज असर नहीं करेगी. यहां जानिए उन कॉमन गलतियों के बारे में जो अक्सर लड़कियां अनजाने में करती हैं, लेकिन इसका खामियाजा उनकी स्किन को अपनी चमक खोकर चुकाना पड़ता है.

गर्म पानी से नहाना

सर्दियों में कुछ लोग काफी गर्म पानी से नहाते हैं. इस मौसम में पहले ही स्किन ड्राई हो जाती है, ऐसे में गर्म पानी से नहाने से रहा बचा मॉइश्चर भी गायब हो जाता है. ऐसे में स्किन और ज्यादा डल होने लगती है. इसलिए सर्दियों में गर्म पानी की बजाय गुनगुने पानी से नहाएं. नहाने से आधे घंटे पहले शरीर की मालिश कर लें तो और भी अच्छा है. वरना कम से कम नहाने के बाद लोशन जरूर लगाएं. लोशन का इस्तेमाल दिन में दो बार जरूर करें.

फेस मास्क का इस्तेमाल न करना

सर्दी हो या गर्मी फेस मास्क का इस्तेमाल हर मौसम में करना चाहिए. हफ्ते में कम से कम एक बार मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. इससे आपकी डेड स्किन निकल जाती है और स्किन पर नेचुरल शाइन आती है.

पानी कम पीना

पानी कम पीना भी चेहरे को डल करने का बड़ा कारण है. सर्दियों में ज्यादा प्यास नहीं लगती, इसलिए तमाम लोग पानी कम पीते हैं. लेकिन ऐसे में शरीर में पानी की कमी हो जाती है. शरीर हाइड्रेट न होने पर स्किन पर इसका असर नजर आता है और स्किन डल नजर आती है.

सनस्क्रीन इस्तेमाल न करना

सर्दियों में महिलाएं ठंड से बचाव के लिए धूप सेंकती हैं, लेकिन सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल नहीं करतीं. ऐसे में स्किन टैन हो जाती है. इससे डलनेस आ जाती है. इसलिए सर्दी हो या गर्मी सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें. ये आपकी स्किन को सूरज की यूवी किरणों से बचाने का काम करती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments