अपनी दर्द और मोहब्बत भरी आवाज से सबको अपना दिवान बनाने वाले बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह आज अपना 34वां बर्थडे मना रहे है। अरिजीत को म्यूजिक का ज्ञान विरासत में मिला है। उनकी मां बेहतरीन सिंगर थीं और मामा तबलावादक थे। म्यूजिक परिवार से होने के चलते उन्होंने अपना करियर भी इसी में बनाने का फैसला लिया। उन्हें फिल्म ‘सांवरिया’ में गाने का मौका मिला था, लेकिन आखिर में फिल्म से उन्हें निकाल दिया गया। उनका सबसे पहला एल्बम रिकॉर्ड तो हुआ, लेकिन कभी रिलीज ही नहीं हुआ।
उन्हें सबसे पहला रिजेक्शन सिंगिंग रियलियटी शो फेम ‘गुरुकुल’ से मिला। तब वो 18 साल के थे। अरिजीत उस रियलिटी शो को नहीं जीत पाए थे। लेकिन लोगों का दिल जीतने में वो कामयाब रहे। अरिजीत सिर्फ टॉप 5 तक पहुंच गए थ और फिर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। हालांकि शंकर महादेवन उनकी गायिकी से काफी खुश थे। जिसके चलते उन्हें फिल्म ‘हाई स्कूल म्यूजिकल 2’ के एल्बम के लिए गाना गाने का ऑफर मिला। इसके बाद अरिजीत ने कई गाने गाए और उन्हें कॉन्ट्रेक्ट भी मिलने लगे। उन्होंने प्रीतम और विशाल शेखर के साथ मिलकर बतौर म्यूजिक प्रोग्रामर भी काम किया।
फिल्म ‘आशिकी 2’ के गाने ‘तुम ही हो’ ने उन्हें रातों रात बड़ा स्टार बना दिया। इसके बाद बॉलीवुड में उन्होंने अपनी अलग ही पहचान बना ली। ‘तुम ही हो’ के बाद अरिजीत ने कई सुपरहिट गाने दिए। ‘फिर भी तुमको चाहूंगा’, ‘पछताओगे’, ‘पल’, ‘खैरियत’, ‘सोच ना सके’, ‘इलाही’, ‘हमारी अधूरी कहानी’ जैसे कई गानों से अरिजीत ने लोगों के मन में खास जगह बनाई। वो न सिर्फ अच्छे सिंगर है बल्कि बेहतरीन संगीतकार भी हैं। फिल्म ‘पगलैट’ में उन्होंने बतौर संगीतकार डेब्यू किया और उनके काम को काफी पसंद किया गया।