Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeBollywoodजब किशोर कुमार और योगिता बाली को चोरी छिपे करनी पड़ी शादी,...

जब किशोर कुमार और योगिता बाली को चोरी छिपे करनी पड़ी शादी, किसके डर से उठाया था ये कदम?

निर्देशन और अभिनय से लेकर गायन तक किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने हर किसी को अपना दीवाना बनाया. किशोर कुमार के बारे में जितना लिखा जाए उतना ही कम है. वह एक ऐसे इंसान थे, जो अपनी गायकी और अभिनय से उदास चेहरे पर भी मुस्कान ला दिया करते थे. हिंदी सिनेमा के इस महान फनकार का आज जन्मदिन है. किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त, 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था और बाद में वह मुंबई आ गए. यहां उन्होंने अपने बड़े भाई अशोक कुमार के नक्शेकदम पर चलने के लिए कड़ी मेहनत की और कामयाब भी हुए.

किशोर दा की गायन शैली और अभिनय को लोग आज भी याद और पसंद करते हैं. किशोर कुमार ने न जानें कितनी ही फिल्मों में हमें गुदगुदाया और अपनी गायकी से हमारा खूब मनोरंजन किया. आज किशोर कुमार की जयंती के मौके पर हम आपके लिए उनकी लव लाइफ से जुड़ा हुआ एक किस्सा लेकर आए हैं. यह किस्सा शायद आपने पहले कभी सुना हो या नहीं भी. यह किस्सा जुड़ा है किशोर कुमार की तीसरी शादी से. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…

जब किशोर कुमार की तीसरी शादी में आई अड़चन

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किशोर कुमार की पहली शादी 1950 में दिग्गज फिल्मकार सत्यजीत रे की भतीजी रुमा गुहा से हुई थी. अमित कुमार, किशोर कुमार और रुमा के ही बेटे हैं. हालांकि, यह शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं सकी और 1958 में किशोर कुमार और रुमा का तलाक हो गया.

इसके बाद किशोर कुमार की जिंदगी में आईं बॉलीवुड की मर्लिन मुनरो यानी मधुबाला. 1960 में किशोर कुमार ने मधुबाला से शादी की. हालांकि, किशोर कुमार के घर में कभी भी मधुबाला को जगह नहीं मिली. कहा जाता है कि मधुबाला के लिए किशोर कुमार ने अलग से फ्लैट लिया था. पर वह मधुबाला के साथ कम समय बिताते थे, जिसके कारण दोनों के बीच दूरियां आने लगीं और ये दूरियां कभी नहीं मिट सकीं. 1969 में मधुबाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया और किशोर कुमार तब अकेले पड़ गए.

मधुबाला के चले जाने के बाद किशोर कुमार की जिंदगी में एक और महिला की एंट्री हुई. ये थीं अपने दौर की मशहूर अभिनेत्री योगिता बाली. यह बात 1976 की है. अन्नू कपूर अपने एक शो में बताते हैं कि यह वो समय था जब किशोर कुमार और योगिता बाली की जिंदगी में प्यार ने दस्तक दे दी थी. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. पर ये रिश्ता योगिता बाली की मां हरिदर्शन कौर को कतई मंजूर नहीं था. वजह ये थी कि यह किशोर कुमार की तीसरी शादी थी. मां नहीं चाहती थी कि बेटी योगिता एक ऐसे आदमी से शादी करे, जो दो शादियां कर चुका था.

चोरी छिपे की योगिता बाली से शादी

जब योगिता बाली का परिवार किशोर कुमार और उनकी शादी के लिए राजी नहीं हुआ तो उन्होंने चोरी छिपे शादी करने का फैसला किया. 4 अगस्त को ही किशोर कुमार का जन्मदिन होता है और 4 अगस्त 1976 को ही किशोर कुमार ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने एक दोस्त के घर योगिता बाली से चोरी छिपे शादी रचा ली. दोनों ने कई दिनों तक कोशिश की कि यह शादी का राज छिपा रहे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शादी को एक हफ्ता भी नहीं हुआ था और यह शादी का राज योगिता की मां हरिदर्शन कौर के सामने खुल गया. यह जानते ही हरिदर्शन कौर भड़क गईं. वह काफी गुस्सा हुईं, लेकिन किशोर कुमार और योगिता शादी कर चुके थे, जिसे स्वीकारने के अलावा उनके पास कोई चारा बचा भी नहीं था.

इसके बाद शम्मी कपूर और उनकी पत्नी गीता बाली, जो योगिता की बुआ थीं, उन्होंने इस मसले में दखल दिया, तब जाकर हरिदर्शन कौर ने इस शादी को स्वीकार किया. हालांकि, हरिदर्शन कौर ने इस शादी को स्वीकारने की यह शर्त रखी कि किशोर कुमार और योगिता की शादी एक बार फिर से होगी. रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजदगी में. इसके बाद 17 अगस्त, 1976 में योगिता बाली और किशोर कुमार की दोबारा शादी हुई और वो भी सिख धर्म के रीति-रिवाजों के हिसाब से. दोनों की शादी को खुशी-खुशी सभी ने स्वीकारा.

शादी के बाद योगिता बाली और किशोर कुमार बेंगलुरु गए हनीमून मनाने के लिए और वह वहां दिग्गज अभिनेता महमूद के घर ठहरे. हालांकि, किशोर कुमार की ये शादी भी ज्यादा दिन टिक न सकी और शादी के दो साल बाद यानी 1978 में वह योगिता बाली से अलग गए. इसके बाद 1980 में किशोर कुमार ने चौथी शादी लीना चंद्रवारकर से की, जो अपने दौर की काफी फेमस एक्ट्रेस थीं. दोनों को एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम सुमित कुमार है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments