Monday, January 27, 2025
No menu items!
HomeBollywoodजब 'छोटे-छोटे पेग' गाना देखने के बाद नुशरत भरुचा के पिता ने...

जब ‘छोटे-छोटे पेग’ गाना देखने के बाद नुशरत भरुचा के पिता ने पूछा ये सवाल, होना पड़ा था शर्मिंदा

प्यार का पंचनामा और सोनू की टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस नुशरत भरुचा आज अपना बर्थडे मना रही हैं। जानिए एक्ट्रेस की लाइफ के बारे में दिलचस्प बातें…

सोनू की टीटू की स्वीटी की एक्ट्रेस नुशरत भरुचा ने 17 मई को अपना बर्थडे मना रही हैं। नुशरत ने ने साल 2006 में फिल्म जय संतोषी मां से डेब्यू किया था। उन्हें पहचान फिल्म प्यार का पंचनामा से मिली थी।

नुशरत भरुचा दाउदी बोहरा मुस्लिम समुदाय से हैं। उनके पिता तनवीर बिजनेसमैन हैं। वहीं, उनकी मम्मी तंसीम हाउसवाइफ हैं। नुशरत ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल किट्टी पार्टी में नजर आईं थीं। इसमें पूनम ढिल्लो लीड रोल में थीं।

नुशरत भरुचा अभी तक सिंगल हैं। नुशरत भरुचा ने इस इंटरव्यू में बताया कि वह बॉयफ्रेंड को मिलवाने से पहले अपने घरवाले से कहती हैं कि हम शादी करेंगे। बकौल नुशरत- ‘मैं बॉयफ्रेंड से मिलवाने से पहले अपने माता-पिता से कहती हूं कि ये मेरा पार्टनर है।’

घरवालों ने पूछा अजीब सवाल
नुशरत ने आगे कहा- ‘मैं उनसे कहती हैं कि अगर हमारा रिलेशनशिप सफल रहा तो हम जरूर शादी करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको समझना होगा। फिलहाल ये मेरा पार्टनर है, मुझे नहीं पता कल क्या होगा, जो सही भी है।’

नुशरत ने बताया कि फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी का गाना छोटे-छोटे पेग देखने के बाद घरवालों ने अजीब सा सवाल पूछा। एक्ट्रेस के मुताबिक  ‘मैंने झांककर देखा मेरे पिता ने धीरे से मेरी तरफ देखा और पूछा- ‘क्या तुमने ब्रा पहनी हुई है?’ ये सुनकर मैं काफी हंसी। मैंने उन्हें बताया कि ये ब्रालेट है।’

सबसे फिट एक्ट्रेस हैं नुशरत
वर्कफ्रंट की बात करें तो नुशरत भरुचा फिल्म अजीब दास्तां  में नजर आई थीं। ये मल्टी स्टारर फिल्म नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई थी। अब वह फिल्म हुड़दंग और छोरी में नजर आने वाली हैं।

नुशरत फिल्म राम सेतु में भी काम कर रही हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। नुशरत भरुचा के अलावा फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज भी अहम रोल में हैं। फिल्म इसी साल रिलीज होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments