Saturday, January 11, 2025
No menu items!
HomeFashionजानिए क्या है आर्गन ऑयल और कैसे स्किन को फायदा पहुंचाता है.

जानिए क्या है आर्गन ऑयल और कैसे स्किन को फायदा पहुंचाता है.

आर्गन ऑयल को दुनिया के सबसे महंगे तेलों में से एक माना जाता है. इसे आर्गन के पेड़ से निकाला जाता है. ​ये​ ऑयल स्किन से लेकर बालों तक के लिए काफी अच्छा काम करता है. खू​बसूरती को निखारने के लिए महिलाएं सदियों से इसका इस्तेमाल करती आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा से लेकर किम कार्दशियन तक ने अपनी खूबसूरती के पीछे आर्गन ऑयल के चमत्कारी फायदों की बात कही है.

दरअसल आर्गन ऑयल में विटामिन-ए और विटामिन-ई के अलावा एंटीऑक्सिडेंट्स और कई तरह के मिनरल्स होते हैं, जो स्किन को निखारने के साथ बहुत सी समस्याओं से बचाते हैं. इसे हर तरह की स्किन टाइप के लिए परफेक्ट बताया जाता है. जानिए इसके तमाम फायदों के बारे में.

आर्गन ऑयल के फायदे

बेहतरीन मॉइश्चराइजर

आर्गन ऑयल बेहतरीन मॉइश्चराइजर माना जाता है. इसे त्वचा अच्छी तरह सोख लेती है, जिससे स्किन को गहराई तक नमी मिल जाती है. यदि आप इसका अच्छी तरह से लाभ लेना चाहते हैं तो रात को सोते समय मुंह को धोने के बाद इस ऑयल से सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें. इससे आपकी स्किन पर शाइन आएगी.

उम्र का असर कम करता

अगर स्किन पर फाइन लाइंस व रिंकल्स की समस्या है तो आर्गन ऑयल मेच्योर स्किन के लिए एक कमाल की चीज है. इसे विटामिन ए और ई, ओमेगा फैटी एसिड्स, सैपोनिन व मेलटोनिन का पावर हाउस माना जाता है. इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन टाइट होती है और बढ़ती उम्र का प्रभाव कम होता है.

शानदार एक्सफोलिएंट

आर्गन ऑयल अपनेआप में शानदार एक्सफोलिएंट है. ब्राउन शुगर में इसकी दो से तीन बूंदों को मिक्स करके स्किन पर मसाज की जाए तो चेहरे की डेड स्किन निकल जाती है. ऐसा हफ्ते में एक बार किया जाता सकता है. इससे स्किन क्लीन और फ्रेश होती है.

दाग धब्बों को हटाता

अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हो गए हैं, तो आपको आर्गन ऑयल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. आर्गन तेल ऐसे स्पॉट्स और मुंहासे के निशान को हल्का करने में मददगार होता है. इसके अलावा ये स्ट्रेच मार्क्स और मुंहासों की समस्या को भी खत्म करने में मददगार माना जाता है.

सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता

आर्गन ऑयल एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है. ये सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मददगार है. साथ ही पिग्मेंटेशन से भी बचाव करता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments