Wednesday, December 25, 2024
No menu items!
HomeLifestyleजानिए मोरपंख से क्यों डरती हैं छिपकलियां ! घर से इन्हें भगाने...

जानिए मोरपंख से क्यों डरती हैं छिपकलियां ! घर से इन्हें भगाने के और क्या हैं उपाय

गर्मी का मौसम आते ही इधर-उधर छिपी हुई छिपकलियां भी अचानक से बाहर आ जाती हैं और कभी जमीन पर, कभी दीवारों पर, कभी वार्डरोब, बुक शेल्फ, खिड़कियों और दरवाजों के पीछे नजर आने लगती हैं. छिपकली को देखकर तमाम लोगों को डर लगता है, वहीं कई लोग घिन के कारण छिपकली देखते ही अनकंफर्ट हो जाते हैं. कुल मिलाकर घर में अगर छिपकलियां हों, तो लोगों को पसंद नहीं आता और वो इसे बाहर निकाल देना चाहते हैं.

छिपकलियों को भगाने के लिए मोरपंख को कारगर उपाय समझा जाता है. कहा जाता है कि जहां मोरपंख लगा हो, वहां छिपकलियां नहीं आतीं. लेकिन क्या ये सिर्फ अंधविश्वास है, या इसके पीछे कोई सार्थक वजह है ! जानते हैं इसके बारे में और छिपकलियों को भगाने के तरीकों के बारे में.

इसलिए मोरपंख के होने पर भाग जाती हैं छिपकलियां

मोरपंख के लगाने पर छिपकलियों को एक तरह की गंध महसूस होती है, जिससे उन्हें लगता है कि उनके आसपास कोई ऐसा पक्षी है जो उन पर हमला कर सकता है या मार सकता है. इस वजह से वे मोरपंख को देखकर ही भाग जाती हैं. लेकिन मोरपंख असली होना चाहिए. यदि ये असली नहीं होगा तो छिपकलियों को वो गंध नहीं लगेगी और उन्हें मोरपंख के होने या न होने से कोई असर नहीं होगा.

प्याज का रस

छिपकलियों को भगाने के लिए प्याज के रस को एक बॉटल में भर लीजिए और इसे स्प्रे कर दीजिए. छिपकलियों को इसकी गंध पसंद नहीं होती, इसलिए ये वहां से भाग जाती हैं.

अंडे के छिलके

अगर आपके घर में छिपकलियां बहुत ज्यादा हैं और जमीन पर चलती नजर आती हैं तो अंडे के छिलकों को जमीन के कोनों पर जगह-जगह रख दें. इससे छिपकलियां भाग जाएंगी. इन छिलकों को देखकर उन्हें लगता है कि कोई बड़ा जीव घर में है और वे जान बचाने के लिए घर छोड़ देती हैं

कॉफी और तंबाकू की गोलियां

कॉफी और तंबाकू का मिश्रण तैयार करके छोटी-छोटी गोलियां बनाकर वहां रखें जहां छिपकलियां सबसे ज्यादा आती हैं. ये मिश्रण छिपकलियों के लिए जानलेवा साबित होता है. इसे खाकर वे मर सकती हैं और आपको उन्हें बाहर फेंकना पड़ सकता है.

नेफ्थलीन की गोलियां

नेफ्थलीन की गोलियां भी कीटनाशक मानी जाती हैं. ये जहां भी होती हैं, वहां छिपकलियां नहीं आती हैं. ऐसे में इनका प्रयोग भी छिपकलियों को भगाने के लिए किया जा सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments