Friday, January 10, 2025
No menu items!
HomeLifestyleजानें वो 6 Foods जो बाल झड़ने का बनते हैं कारण

जानें वो 6 Foods जो बाल झड़ने का बनते हैं कारण

बढ़ते प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल के कारण स्किन ही नहीं बालों को काफी नुकसान पहुंचता है. इसके कारण बाल ड्राई और डलनेस सा सामना करते हैं, साथ ही उनकी ग्रोथ भी कम हो जाती है और उनके झड़ना भी जारी रहता हैं. बालों का झड़ने में मौसम भी कारण होता है, लेकिन खराब लाइफस्टाइल इसका अहम कारण माना जाता है. दरअसल, बालों का झड़ना एक आम समस्या है. कई बार कंघी करते समय और बालों को धोने के बाद बाल काफी झड़ते हैं जो काफी डरावना होता है.

बालों के झड़ने के दौरान लोग अपने लाइफस्टाइल में बदलाव की जगह मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट का use करने लगते हैं. इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल बालों के लिए नुकसानदायक है. हालांकि इनकी जगह घरेलू उपायों करे जा सकते हैं. वहीं अक्सर लोग कुछ ऐसे फूड्स का सेवन करते हैं जो भी बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं. जानें वो Foods…

ज्यादा शुगर

ज्यादा मीठा हर मायने में शरीर के लिए नुकसानदायक माना जाता है. reports की मानें तो अगर शुगर का हद से ज्यादा सेवन किया जाए तो ये गंजेपन का भी कारण बन सकता है. दरअसल, ज्यादा शुगर खाने से इंसुलिन रेजिस्टेंस की प्रॉब्लम हो जाती है. ऐसे में बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता है. आज ही अपनी डाइट में शुगर को कम करने का रूटीन शुरू करें.

डाइट सोडा

फिटनेस के चक्कर में लोग डाइट सोडा का सेवन करने लगे हैं, लेकिन हद से ज्यादा डाइट सोडा का इस्तेमाल भी बालों के गिरने की वजह बन जाता है. कहा जाता है कि इसमें एस्पारटेम नाम की आर्टिफिशियल शुगर मिलाई जाती है और रिसर्च में पाया गया है कि इससे बाल झड़ने की समस्या होती है.

शराब

बालों में केराटिन नामक प्रोटीन का अहम रोल होता है, लेकिन शराब प्रोटीन को प्रभावित करती है. इससे बालों की हेल्थ पर असर पड़ता है और वह झड़ने लगते हैं. इतना ही नहीं शराब के कारण शरीर में कई न्यूट्रिशन की कमी हो जाती है.

मछली

क्लाइमेट में बदलाव के कारण आजकल मछली में मर्करी की मात्रा बढ़ी हुई बताई जाती है. मछलियों के जरिए ये मर्करी हमारे अंदर पहुंच रहा है और इससे बालों के गिरने की समस्या बनने लगती है. विशेषज्ञों की मानें तो अधिक मात्रा में मछली का सेवन नहीं करना चाहिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments