Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeBollywoodजाह्नवी कपूर ने खोली सारा अली खान की ऐसी पोल, जानकर क्या...

जाह्नवी कपूर ने खोली सारा अली खान की ऐसी पोल, जानकर क्या होगा एक्ट्रेस का रिएक्शन?

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) को साथ में कई बार जिम जाते हुए स्पॉट किया गया है. दोनों कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के शो द बिग पिक्चर (The Big Picture) में भी आई थीं. इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग के बारे में सभी को पता चला. अब जाह्नवी ने सारा के साथ पहली मुलाकात के बारे में बात की. दरअसल, इसी शो के दौरान रणवीर ने जाह्नवी से पूछा कि वह सारा की दोस्त कैसे बनीं.

पहले दोनों ने कहा कि दोनों के कॉमन फ्रेंड्स हैं. इसके बाद जाह्नवी ने उस किस्से के बारे में बताया जब उन्होंने पहली बार सारा को देखा था. जाह्नवी ने कहा, मैं सारा से पहली बार एक अवॉर्ड फंक्शन में मिली थी. मैं मम्मी (श्रीदेवी) के साथ गई थी. उस वक्त हम यंग थे. मुझे आज भी याद है कि सारा, अमृता आंटी (अमृता राव) के साथ बैठी थीं और बार-बार हीरोइन वाले नखरे कर रही थी. उस वक्त सारा ने शायद साड़ी या सरवाल कमीज पहना था. वह अपने बाल पीछे करती हैं वो भी ऐसे जैसे कोई एक्ट्रेस हो. मैं उस वक्त सारा की दोस्त बनना चाहती थी.

रणवीर ने भी बताया किस्सा

रणवीर ने भी फिर सारा के साथ पहली मुलाकात के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘सारा, हैदराबाद की एक शादी में पहुंची थी वो भी सिर्फ मुझे परफॉर्म करता देखने के लिए. इसके बाद सारा अपनी दोस्त के साथ मेरी वैनिटी में मुझसे मिलने आईं. फिर हम सीधा फिल्म सिंबा की शूटिंग के दौरान मिले जिसमें हमने साथ में काम किया.’

बता दें कि सारा ने जाह्नवी के साथ फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस की तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था, ‘असली राजकुमारी वो होती हैं जो एक-दूसरे को ताज पहनाती हैं. दोस्ती, प्रेरणा, जिम से गाउन तक का मोटिवेशन, प्यार, हंसी. तुम्हारे साथ घर, शूट और ट्रिप्स पर मजा आता है.’

वैसे बता दें कि इसी शो के दौरान जाह्नवी डांस टीचर बन गई थीं और उन्होंने रणवीर को बेली डांस सिखाया. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ जिसमें जाह्नवी और रणवीर ने रेड कलर की वेस्ट बेल्ट पहनी थी जैसे कि बेली डांसर पहनती हैं. जाह्नवी और रणवीर फिर सॉन्ग नदियों पार गाने पर डांस करते हैं. सारा भी दोनों के साथ थिरकती हैं. सारा बाद में भले ही रुक जाती हैं, लेकिन रणवीर नहीं रुकते और डांस करते रहते हैं. जाह्नवी भी रणवीर के डांसिंग स्किल्स देखकर इम्प्रेस हो जाती हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments