Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeEntertainmentजेन मलिक का मारपीट के आरोपों से इनकार, कहा - झूठे आरोपों...

जेन मलिक का मारपीट के आरोपों से इनकार, कहा – झूठे आरोपों की भी सजा झेलने को तैयार

हॉलीवुड के मशहूर कपल जेन मलिक और उनकी गर्ल फ्रेंड गीगी हदीद के ब्रेक अप की खबर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. जैसे ही जेन मलिक और गीगी हदीद के ब्रेकअप की खबरें इंटरनेट पर सामने आई तो उनके फैंस के बीच खलबली मच गई. कहा जा रहा है कि दोनों के अलगाव की वजह बनी हैं गीगी हदीद की मां योलान्डा हदीद.

जिन्होंने जेन पर आरोप लगाया कि जेन ने गिगी की गैरमौजूदगी में उन पर हाथ उठाया और अब इस पूरे आरोप प्रत्यारोप के मामले में जेन ने चुप्पी तोडी है.

TMZ की रिपोर्ट के अनुसार योलांडा हदीद जेन के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में पुलिस में शिकायत करने का मन बना लिया है. हालांकि जेन की तरफ से सभी आरोपों को गलत बताया गया है और अब उन्होंने योलान्डा के तमाम आरोपों को नकारते हुए कहा है कि
‘मैं योलान्डा हदीद पर हमला करने से इनकार करता हूं और विवाद पर अपनी बेटी की खातिर मैं कोई और भी स्टेटमेंट नहीं देना चाहता.

मुझे उम्मीद है कि योलान्डा अपने झूठे आरोपों पर फिर से विचार करते हुए इस सबसे आगे बढ़कर सोचेंगी. वैसे भी ये एक पारिवारिक मुद्दा है इस पर निजी रहना जरूरी और सही है. मैं यही चाहता हूं कि हमें एक शांतिपूर्ण माहौल मिले जहां मैं अपनी बेटी की परवरिश कर सकूं”.

गीगी को चाहिए पर्सनल स्पेस

वहीं गिगी की रिप्रेजेंटेटिव ने मीडिया को बताया है कि गीगी फिलहाल अपनी बेटी की भलाई के लिए काम कर रही हैं. उन्हें इस वक्त प्राइवेसी चाहिए.

2020 में बने बेटी के पेरेंट्स

जेन और गीगी हदीद ने 2015 में डेटिंग शुरू की. दोनों को पहली बार एक बड़े इवेंट पर साथ में कैप्चर किया गया था. जिसके बाद आए दिन दोनों को साथ देखा गया. वहीं एक महीने बाद गीगी ने सोशल मीडिया पर अपने नए नवेले प्यार को रिवील कर दिया था हालांकि ये खबर दुनिया में भर में जब फैली तो गीगी ने पोस्ट डिलीट कर दिया था. फिर 2020 में गीगी ने अपने जन्मदिन की कुछ दिन बार प्रेग्नेंट होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. सितंबर में रोमांटिक कपल ने अपनी बेटी के जन्म होने की जानकारी दी थी. उनकी बेटी का नाम खाई है. लेकिन अब जब दोनों के ब्रेक अप की खबर सामने आई तो उनके फैंस इस बात से काफी निराश हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments