स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप कितनी ही कोशिशें करते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारी स्किन पर दाग-धब्बे तो नहीं होते लेकिन फिर भी स्किन ग्लोइंग नहीं लगती। इसका सबसे बड़ा कारण यह होता है कि ठंड के मौसम में स्किन हाइड्रेट नहीं रहती, जिस वजह से स्किन कभी-कभी पील भी होने लगती है। ऐसे में आपको ऐसे सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए, जो स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ इसका ट्रीटमेंट भी करे। चुकंदर को स्किन ट्रीटमेंट के लिए सबसे कारगर माना जाता है। ऐसे में चुकंदर को खाने के अलावा आप इसका इस्तेमाल होममेड सीरम के रूप में भी कर सकते हैं।
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
1 मीडियम साइज का चुकंदर
2 चम्मच एलोवेरा जेल
आधा चम्मच बादाम का तेल (Almond Oil)
1 विटामिन ई कैप्सूल
ऐसे बनाएं
सबसे पहले चुकंदर को अच्छी तरह धोकर ऊपरी लेयर को पील कर लें।
अब एक प्लेट में इस चुकंदर को घिस लें।
अब एक छन्नी या कॉटन कपड़े की मदद से एक कटोरी में इस चुकंदर का जूस निकाल लें।
इस जूस को अलग रख दें।
अब एक छोटा बाउल लें और उसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालें।
इसके साथ ही आधा चम्मच बादाम का तेल और 1 विटामिन ई की कैप्सूल को तोड़्कर मिलाएं।
इन सभी को चम्मच की मदद से तब तक मिलाएं जब तक इसका टेक्सचर आपको सफेद दिखाई देने लगे।
अब इस मिश्रण में 2 चम्मच चुकंदर का जूस डालें और दोबारा चम्मच से 3-4 मिनट मिलाते रहें।
जब मिश्रण बिल्कुल गाढ़ा क्रीमी या सीरम जैसा हो जाए, तो इसे मिलाना बंद कर दें।
अब एक छोटी-सी डिब्बी या कंटेनर में इस सीरम को निकाल लें।
फ्रिज में रखकर आप इस सीरम को 15 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं।