शादी को जन्मों-जन्मों का रिश्ता माना जाता है। लेकिन कई बार दो लोग इस रिश्ते को निभा नहीं पाते हैं। कभी परिवार, कभी बच्चों तो कभी समाज के डर से कई लोग अपनी शादी को न चाहते हुए भी चलाते रहते हैं। लेकिन ऐसी शादी में दुःख और दर्द के अलावा कुछ नहीं मिलता है। ऐसे रिश्ते को तोड़ देना ही बेहतर होता है। हमारे समाज में तलाक को बुरा माना जाता है। खासतौर पर अगर कोई महिला तलाकशुदा हो तो उसे ऐसा महसूस करवाया जाता है जैसे उसने कोई अपराध किया हो। लेकिन क्या आपने कभी तलाक लेते के फायदों के बारे में सुना है। जी हाँ, तलाक लेने के बहुत से फायदे होते हैं। आज के इस लेख में हम आपको तलाक के फायदों के बारे में बताएंगे –
शारीरिक और मानसिक शोषण से मुक्ति
कई लोग अपनी शादीशुदा ज़िंदगी से खुश नहीं होते हैं। कई मामलों में महिलाऐं शादी में मानसिक और शारीरिक शोषण का भी शिकार होती हैं। इसके साथ ही घरेलू हिंसा भी तलाक का एक कारण बनता है। ऐसी शादी में इंसान समाज के डर से अपन रिश्ते के बोझ को सालों तक ढोता रहता है। लेकिन ऐसे का रिश्ते का वास्तव में कोई मतलब नहीं होता है। ऐसी रिश्ते को खत्म करना ही बेहतर होता है। इससे शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न से मुक्ति मिलती है और आप एक खुशहाल ज़िंदगी की शुरुआत कर सकते हैं।
खुद पर ध्यान देने का मौका मिलता है
शादी के साथ बहुत सारी जिम्मेदारियों होती हैं, जिससे आप अपने लिए पर्याप्त समय नहीं निकाल पाते हैं। खासतौर पर महिलाओं को शादी के बाद घर और करियर दोनों की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में वे खुद पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। ऐसे में अगर आपका साथी आपकी कदर न करे और आप अपनी शादी से संतुष्ट नहीं हैं तो ऐसे साथी से अलग होना ही बेहतर है। तलाक के बाद आप खुद पर ध्यान दे पाते हैं। आप अपनी सेहत से लेकर लुक्स और करियर पर ज़्यादा फॉक्स कर पाते हैं।