Friday, January 10, 2025
No menu items!
HomeLifestyleताजमहल विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद

ताजमहल विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद

दुनिया के सात अजूबों में ताजमहल भले ही शामिल न हो, लेकिन विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद आज भी ताज ही है। इसकी गवाही भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान की हालिया रिपोर्ट दे रही है।

देशभर में पांच शहरों में संचालित संस्थानों की टीम ने भारत सरकार द्वारा संरक्षित 115 प्रसिद्ध स्मारकों में से 40 स्मारकों का दौरा किया था। संस्थान को रिपोर्ट तैयार करने में दो वर्षों का समय लगा। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2015-16 में इन 40 स्मारकों पर 4.25 करोड़ पर्यटकों ने दीदार किया, इनमें 71 प्रतिशत विदेशी शामिल रहे।

नोएडा सेक्टर-62 स्थित भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रो. आलोक शर्मा और नोडल अधिकारी पवन गुप्ता ने बताया कि यह शोध 2017 में शुरू किया था। इसमें ग्वालियर, भुवनेश्वर, गोवा, नेल्लौर की टीम के अलावा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का भी सहयोग रहा।

पर्यटकों का आंकड़ा (आंकड़े में)
स्मारक देशी विदेशी
ताजमहल 8.1 18.03
आगरा किला 9.02 13.08
कुतुबमीनार 6.5 11.04
फतेहपुर सीकरी – 8.8
लाल किला 5.7 4.9

विदेशी सैलानियों में हुआ उतार चढ़ाव
2013 में पर्यटकों की दर 9.3 प्रतिशत रही, जबकि 2016 में 12.7 प्रतिशत हो गई। वहीं, विदेशी पर्यटकों की दर में उतार- चढ़ाव होता रहा। टीम ने असम व उत्तराखंड में बाढ़, तमिलनाडु में चक्रवात, पठानकोट आतंकी हमला, उरी व जम्मू कश्मरी सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी व अन्य विभिन्न कारणों को जिम्मेदार ठहराया है। 12 ऐसे शहरों की सूची भी जारी की है, जहां देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचे पर स्मारक नहीं गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments