Friday, November 8, 2024
No menu items!
HomeLifestyleत्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है मक्खन, मुंहासे, दाग-धब्बे हटाकर चेहरे पर...

त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है मक्खन, मुंहासे, दाग-धब्बे हटाकर चेहरे पर लाता है निखार, बस ऐसे करें यूज

उल्टा सीधा खानपान और मौसम में बढ़ते प्रदूषण से त्वचा पर बुरा असर पड़ता है. बारिश के मौसम में लोग पिंपल्स और डेड स्किन से परेशान रहते हैं. इन स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए लोग अकसर केमिकलयुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स (chemical beauty products) का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि कुछ घरेलू उपाय भी आपकी इन परेशानियों को खत्म कर सकते हैं. स्किन प्रॉब्लम्स (skin problems) को दूर करने में घर में बना ताजा मक्खन बेहद ही कारगर है.

स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ड्राई स्किन (dry skin) के कारण अक्सर लोगों को अपनी त्वचा पर खुजली और हर्रिटेशन महसूस होती है, ऐसे में आप इन प्रॉब्लम्स से राहत पाने के लिए मक्खन की मदद ले सकते हैं. क्योंकि मक्खन आपकी स्किन को ना सिर्फ मॉइश्चराइज करता है, बल्कि उसे ग्लोइंग भी बनाता है.

1. मक्खन और केले का उपयोग (Use of Butter and Banana)

  • एक केले को सबसे पहले मैश कर लें। फिर इसमें ताजा मक्खन मिलाएं
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें.
  • करीब 10-15 मिनट तक सूखाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.
  • अब फेस पर मॉइश्चराइज का प्रयोग करें.

फायदा– केला और मक्खन नेचुरल तरीके से स्किन को निखारता है. इसके अलावा यह मुंहासों से लड़ने में भी कारगर माना जाता है.

2. गुलाब जल और मक्खन का उपयोग (Use of rose water and butter)

  • सबसे पहले बटर में एक चम्मच गुलाब जल मिला लें.
  • इसे तब-तक मिलाएं, जब तक इसका थिक पेस्ट ना बन जाए.
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें.
  • करीब आधे घंटे तक सूखाने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.

फायदा– गुलाब जल और मक्खन का यह फेस पैक त्वचा से डेड स्किन सेल्स को दूर करता है। इस फेक पैक का नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से आपकी स्किन हेल्दी बनी रहती है।

3. खीरा और मक्खन का उपयोग (Use of Cucumber and Butter)

  • खीरे के रस में मक्खन को अच्छी तरह से मिला लें.
  • फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं.
  • 0 मिनट तक सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

फायदा– यह नुस्खा आपको क्लीयर स्किन पाने में मदद 1करता है. मक्खन में मौजूद विटामिन ई त्वचा को पिगमेंटेशन से बचाता है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

deutsche porno