Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeLifestyleRecipesदही या लस्सी के बिना इन तरीकों से बनाएं खट्टी कढ़ी

दही या लस्सी के बिना इन तरीकों से बनाएं खट्टी कढ़ी

आपका मन अगर कढ़ी खाने का कर रहा है लेकिन आपके किचन में दही या लस्सी खत्म हो गई है, तो आपको फिक्र करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि आप बिना दही के भी कढ़ी बना सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं, ऐसे टिप्स जिनसे बिना दही आपकी कढ़ी खट्टी भी हो जाएगी।

टमाटर वाली कढ़ी
टमाटर वाली कढ़ी बनाना बहुत आसान है।इसमें दही की जगह आप टमाटर डालकर खट्टापन ला सकते हैं।इसमें टमाटर को उबालकर इसकी प्यूरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।आप चाहें तो टमाटर को तड़के के साथ पकाकर भी बेसन में डाल सकते हैं।

इमली वाली कढ़ी
दही या लस्सी वाली कढ़ी की बजायआप इमली के पानी वाली कढ़ी बना सकते हैं। 1 कप गुनगुने पानी में इमली का गूदा डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें फिर मसल कर पानी छान लें।बेसन में तड़का लगाने के बाद इस पानी को डालकर कढ़ी बना सकते हैं।आप चाहें तो इमली के पत्तों का भी इस्तेमाल कढ़ी में खट्टापन लाने के लिए कर सकते हैं।

नींबू वाली कढ़ी
दही वाली कढ़ी का सबसे बढ़िया सप्लीमेंट है नींबू के रस वाली कढ़ी। इसे बनाने के लिए पूरी प्रोसेस वैसी ही जैसी कढ़ी बनती है, पर इसमें मट्ठा की जगह नींबू का रस वाला पानी डाल सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि नींबू के रस की मात्रा सही होने चाहिए।नहीं तो फिर तैयार कढ़ी ज्यादा खट्टी हो सकती है।

आम की कढ़ी
कच्चे आम को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लीजिए।इसे 1 कप पानी के साथ उबाल लीजिए।ठंडाकर इसे पानी के साथ मसल लें।इस पानी को छानकर बेसन में डालकर कढ़ी बना सकते हैं।

अमचूर वाली कढ़ी
अमचूर से सब्जियों, दालों में खट्टापन लाया जा सकता है।भादों में कढ़ी खाना वर्जित माना जाता है क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिहाज से सही नहीं होता है।अगर किचन में नींबू, आम या फिर टमाटर नहीं है तो अमचूर से भी कढ़ी में खट्टापन लाया जा सकता है।

अनार दाने की कढ़ी
आलू पराठों का स्वाद बढ़ाने के लिए अनार दाने का इस्तेमाल तो होता ही है।पर अगर कढ़ी खाने का बहुत मन है तो आप एक कटोरी अनार के दानों को एक कप के साथ उबाल लें। इसे ठंडाकर छान लें। बेसन में छौंक लगाने के बाद इसे डाल दें।

विनेगर से बनाएं खट्टी कढ़ी
अगर किचन में उपरोक्त कोई भी सामग्री नहीं है और आपको कढ़ी खाने की तीव्र इच्छा हो रही है, तो आप फ्रिज में रखे विनेगर से भी कढ़ी में खट्टापन ला सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि इसमें कोई फ्लेवर्ड विनेगर न डालकर नॉर्मल वाला ही इस्तेमाल करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments