Friday, January 24, 2025
No menu items!
HomeFashionदिवाली पार्टी पर दिखना है सबसे खूबसूरत, वार्डरोब में मौजूद कपड़ों से...

दिवाली पार्टी पर दिखना है सबसे खूबसूरत, वार्डरोब में मौजूद कपड़ों से करें खुद को स्टाइल

शादी हो या फिर कोई पार्टी, बात तैयार होने की हो तो महिलाएं किसी से कम नहीं दिखना चाहती हैं। वहीं बात हो अगर दिवाली पार्टी की तो अब ये पार्टियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में महिलाएं अपने लिए कुछ अलग पहनने की चाहत रख रही हैं। अगर आप अपने रुपयों की बचत करना चाहती हैं और टाइम सेव करना चाहती हैं, तो आप अपनी वार्डरोब में मौजूद पूराने कपड़ों को दोबारा पहन सकती है। बस इसके लिए आपको इनहें पहनने की स्टाइलिंग बदलनी होगी। इन स्टाइलिंग को चेंज कर आप एक नया लुक क्रिएट कर सकत हैं। चलिए जानते हैं कैसे क्रिएट करे डिफरेंट लुक।

1) शरारा के साथ अनारकली शॉर्ट कुर्ता

शरारा के साथ अनारकली शॉर्ट कुर्ता बेहद आकर्षक लगता है। ये आपको लुक को पूरी तरह से चेंज कर देता है साथ ही इसे पहन कर काफी खूबसूरत फोटोज भी आती हैं। आप इसे मिस मैच कर के भी पहन सकते हैं।

2) बेल्ट

इन दिनों बेल्ट काफी फैशन में है। लोग इसे साड़ी, लहंगा के साथ आरान से पेयर कर सकते हैं। इसके लिए आप इन दिनों चल रही कोई ट्रेंडी बेल्ट देख सकते हैं। चाहें तो अपने ड्रेस के मेचिंग कलर का बनवा सकते हैं या फिर आप कपड़े पर हो रहे काम के हिसाब से खरीद सकते हैं।

3) शर्ट विद स्कर्ट

किसी लॉन्ग प्रिंटिड एथनिक स्कर्ट के साथ प्लेन शर्ट काफी अच्छी लगती है। आप इस शर्ट के साथ सिल्वर जूलरी भी पेयर कर सकते हैं। ये इंडो वेस्टर्न सा लुक हर किसी को पसंद आएगा। साथ ही ये बेहद स्टाइलिश भी है।

4) साड़ी विद टॉप

आप किसी भी प्लेन साड़ी को एक अच्छे से क्रॉप टॉप ये फिर रफल टॉप के साथ पेयर कर सकते हैं। ये बहुत स्टाइलिश लगते है। वहीं अगर इसके साथ आप मैसी बन बना लेंगे तो लुक और इंहेंस हो जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments