दूध का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. वहीं अगर इसमें आप थोड़ा सा जायफल पाउडर मिला लें या इसे दूध के साथ उबालकर पिएं, तो ये दूध के फायदों को डबल कर देगा. जायफल में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, सोडियम, जिंक, विटामिन सी, विटामिन बी 6, विटामिन ए जैसे पोषक तत्व पाए हैं. सेहत से जुड़ी कई समस्याओं में इसका सेवन आपके लिए फायदेमंद है.
पेट से जुड़ी समस्याओं में
पेट से जुड़ी समस्याओं में दूध और जायफल का सेवन आपके लिए फायदेमंद होगा. ये पाचन तंत्र को ठीक रखता है. इससे कब्ज और गैस की प्रॉब्लम दूर होगी.
जोड़ों के दर्द में
जायफल में एंटी-इंफ्लामेट्री प्रॉपर्टीज होती हैं. दूध में मिलाकर इसे पीने से जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द से राहत मिलेगी. इससे सूजन की समस्या भी कम होगी. गठिया के मरीजों के लिए इसका सेवन बेहद फायदेमंद है.
स्किन के लिए
दूध और जायफल का सेवन स्किन को चमकदार बनाता है. जायफल को दूध के साथ घिसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें और इससे चेहरे पर लगाएं.
नींद न आने की समस्या में
अगर आपको नींद न आने की समस्या है तो इसमें जायफल और दूध का सेवन आपके लिए फायदेमंद होगा. जायफल में एंटी स्ट्रेस गुण होते हैं. इससे तनाव दूर होता है और नींद न आने की समस्या में भी आपको राहत मिलती है.
इस तरह तैयार करें
दूध में जायफल को उबालकर इसका सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा दूसरा तरीका ये है कि जायफल के पाउडर को दूध में उबाल लें और इस मिश्रण के तैयार होने के बाद इसे छानकर पिएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.)