Thursday, January 23, 2025
No menu items!
HomeLifestyleRecipesदेश के इन रेलवे स्टेशनों का खाना है बेस्ट, एक बार जरूर...

देश के इन रेलवे स्टेशनों का खाना है बेस्ट, एक बार जरूर करें ट्राई

आमतौर पर हर कोई ट्रेन से सफर करता ही है. ट्रेन के सफर का अपना ही मजा भी है. जब भी किसी स्टेशन पर ट्रेन रुकती है, तो वहां के खाने पीने के सामन की खुशबू भी यात्रियों तक पहुंच जाती है. रेलवे स्टेशनों पर खाना बेहद खास होता है. लेकिन क्या आप भारत के उन रेलवे स्टेशन के बारे में जानते हैं, जहां का खाना बेस्ट होता है.

भारत के हर एक रेलवे स्टेशन पर तरह तरह के फूड्स मौजूद होते हैं जिनके स्वाइद का भी अपना ही मजा होता है.ऐसे में आइए आपको बताते हैं भारत के कुछ ऐसे ही रेलवे स्टेशनों के बारे में जहां का खाना काफी लाजवाब होता है.

जालंधर स्टेशन के छोले भटूरे

अगर आप कभी आपकी ट्रेन पंजाब के जालंधर स्टेशन पर रुकती है तो आपको यहां के छोले-भटूरे जरूर खाने चाहिए. यहां के छोले भटूरे काफी लजीज होते हैं. कहते हैं कि इनके स्वाद में कुछ ऐसा होता है जिसको कभी नहीं भूला जा सकता है.

खड़गुर रेलवे स्टेशन का दम आलू

पश्चिम बंगाल के खड़गुर रेलवे स्टेशन पर के मसालेदार दम आलू का स्वाद भी हर किसी को एक बार जरूर लेना चाहिए. जैसे ही आप इस स्टेशन पर पहुंचेंगे दम आलू की खुशबू आपतक पहुंच जाएगी. इसका स्वाद कभी ना भूलने वाला है.

एर्नाकुलम स्टेशन के पकौड़े

केरल के एर्नाकुलम जंक्शन स्टेशन भी खाने के लिए फेमस है. यहां पकौड़े आप को एक बार जरूर खाना चाहिए. कच्चे केले, दाल और मैदे के बने पकौड़े इस स्टेशन की शान कहे जा सकते हैं.

रतलाम रेलवे स्टेशन का पोहा

रतलाम रेलवे स्टेशन से अगर कभी आप गुजरें तो याद से यहां का पोहा जरूर खा लें. सेव, कच्चे प्याज और हल्के नींबू के रस के साथ बने इस पोहे का स्वाद आजीवन याद रखने वाला है.

आबू रोड रेलवे स्टेशन की रबड़ी

राजस्थान के आबू रोड रेलवे स्टेशन पर अक्सर लोग हाथ में रबड़ी की प्लेट लिए दिख जाते हैं. तो आपको बता दें कि इस रबड़ी के टेस्ट का कोई मुकाबला नहीं है. ये रबड़ी इतनी खास है कि इसको आप बार बार खाएंगे.

कालीकट स्टेशन का कोझिकोडन हलवा

केरल के ही कालीकट स्टेशन का कोझिकोडन भी अपने खाने के लिए फेमस है. यहां पर यात्रियों को हलवा कई शेप, साइज और रंगों में मिलता है. यह मिठाई आपको बेहद पसंद आने वाली है.

मदुरई स्टेशन का मद्दुर वडा

कर्नाटक के मदुरई स्टेशन का स्वाद भी लोगों के जुबां पर चढ़ जाता है. यहां के क्रिस्पी मद्दुर वडा बेहद खास होते हैं. इनका सेवन एक बार हर किसी को करना चाहिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments