Thursday, January 23, 2025
No menu items!
HomeFashionदेश के बड़े शहरों में स्थित है ये सस्ते मार्केट, कम पैसों...

देश के बड़े शहरों में स्थित है ये सस्ते मार्केट, कम पैसों में आप भी कर सकते हैं जमकर शॉपिंग

शॉपिंग करना अधिकतर हर किसी को पसंद आता है. हर कोई अलग अलग शहरों के भिन्न भिन्न बजारो से अपनी पसंद की चीजें खरीदता है. कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ सस्ते बाजार ही लोगों को अधिक पसंद आते हैं. लेकिन जब हम अपने शहर से बाहर किसी और सिटी में जाते हैं तो वहां घूमने के अलावा शॉपिंग भी करते हैं. हर कोई शॉपिंग घूमने का सबसे बड़ा हिस्सा बनता हैं.

हम नई जगह की नई चीजें देखने को मिलती हैं, ऐसे में हम जहां घूमते जाते हैं वहां से शॉपिंग करके जो चीजें ले जाते हैं वो याद के तौर पर अपने साथ रखते हैं. यही कारण है कि ट्रेवलिंग में शॉपिंग का असली मजा तभी आता है जब आपको किफायती दाम में चीजें मिल जाए. इस शॉपिंग में उस जगह की संस्कृति और खूबसूरती को भी खरीदा जाता है.

जयपुर से लेकर कोलकाता तक हर एक शहर में अगर आप घूमने जाते हैं तो वहां के कुछ खास मार्केट हैं जो हर किसी को अपनी तरफ खींचने का काम करते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए बड़े शहरों में स्थित कुछ ऐसे सस्ते मार्केट लेकर आए हैं जहाँ आप खरीददारी का भरपूर मजा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं उन खास मार्केट्स के बारे में-

जोहरी बाजार ( जयपुर)

अगर आप राजस्थान की घूमने गए हैं तो शॉपिंग करना बनता है. ये राज्य हैंडीक्राफ्ट के लिए जाना जाता. ऐसे में जयपुर के जोहरी बाजार सोने और चांदी की ज्वैलरी के लिए काफी फेमस हैं. इसके अलावा आप छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर भी आजकर अच्छी खरीददारी कर सकते हैं. जोहरी बाजार में सस्ते दामों पर ज्वैलरी के साथ-साथ महंगी-महंगी साड़ियां और लहंगे भी लोग किराये पर ले जाते हैं.

गरियाहाट मार्केट ( कोलकाता)

कोलकाता में ऐसे तो कई ऐसे मार्केट हैं जहां से हम शॉपिंग कर सकते हैं, लेकिन गरियाहाट बाजार से इस मशहूर मार्केट में कपड़े, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, साड़ियों, फर्नीचर सब मौजूद है. यहां सड़क के दोनों ओर खास अंदाज में दुकानों सजी रहती हैं.

कोलाबा कॉजवे मार्केट( मुंबई)

कोलाबा कॉजवे मार्केट मुंबई का फेमस स्ट्रीट मार्केट है. जहां आपको किताबों से लेकर, हैंडीक्रॉफ्ट्स, कपड़ों और फुटवियर्स तक सबकी वैराइटी मिलेगी.यहां पर हर तरह के कपड़े भी सही दाम में मिलते हैं. ये मार्केट हमेशा भीड़ भाड़ से भरा रहता है.

सरोजिनी मार्केट (दिल्ली)

दिल्ली यूं तो काफी मंहगी जगह है लेकिन यहां स्ट्रीट शॉपिंग काफी सस्ती है, जहां वह चौंदनी चौक से लेकर सरोजिनी नगर तक शॉपिंग कर सकते हैं. लेकिन सरोजिनी नगर में कम बजट के बावजूद आप दिल खोलकर शॉपिंग कर सकते हैं.

लाड बाजार (हैदराबाद)

लाड बाजार हैदराबाद का फेमस मार्केट है, जहां लाड बाजार पर्ल से लेकर बैंगल, ज्वैलरी और कपड़ों तक की शॉपिंग के लिए जाना जाता है.शायद ही ऐसी कोई चीज है जो यहां न मिलती हो.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments