Thursday, November 7, 2024
No menu items!
HomeLifestyleनहीं करेंगे बाजार के खाने की जिद जब बच्चों के लिए घर...

नहीं करेंगे बाजार के खाने की जिद जब बच्चों के लिए घर में बनाएंगे जैम कुकीज

इस कोरोना महामारी () में सुरक्षा के डर से बाजार से कुछ नहीं मंगवा पा रहे हैं। या आपके बच्चे बाजार के खाने की जिद करते हैं तो परेशान मत होइए। अक्सर जैम कुकीज का नाम सुनते ही बच्चों के मुंह में पानी आ जाता है। पर कभी-कभी इसे घर पर बनाना थोड़ा मुश्किल का काम लगता है। ऐसे में हम बता रहे हैं जैम कुकीज की रेसिपी जो आसानी से घर तैयार की जा सकती है। जिसे खाकर बच्चे बाजार के खाने के लिए जिद नहीं करेंगे।

जैम कुकीज की समाग्री

-2 कप मैदा

-1 कप चीनी बूरा

-1 कप घी

-1 चम्मच बटर

-जैम जरूरत के अनुसार

जैम कुकीज बनाने की विधि

-सबसे पहले किसी बर्तन में मैदा और चीनी बूरा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

– अब घी डालकर आटा गूंद लें

– मीडियम आंच पर किसी भारी तले वाले बर्तन में नमक डालकर एक जाली स्टैंड रखें और ढक्कन बंद कर इसे 10 मिनट तक गरम होने दें।

– एक प्लेट पर घी लगाकर चिकना कर लें।

-अब हथेलियों को चिकना कर मिश्रण में से थोड़ा सा मिश्रण लेकर इसे गोल आकार दें फिर हल्का सा चिपटा दें।

– इसी तरह से सारे गोले चिपटाकर रख लें।

– फिर एक कोन में जैम भरकर चिपटी हुई कुकीज के बीच में डाल दे

– इसी तरह से सारी कुकीज तैयार कर घी लगी प्लेट पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रख दें।

– 10 मिनट बाद बर्तन का ढक्कन हटाकर कुकीज की प्लेट जाली स्टैंड पर रख दें।

– तय समय के बाद चेक करें कुकीज फूल जाएं तो गैस बंद कर दें।

– कुकीज को एक प्लेट में निकालकर इसपर चीनी बूरा छिड़क दें।

– तैयार है जैम कुकीज। इसे एयर टाइट कंटेनर में भरकर कई दिनों तक खा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments