जब भी खूबसूरती की बात आती है, तो लोग सिर्फ चेहरे की बनावट और स्किन आदि की बात करते हैं. लेकिन जरा सोचिए कि आपका चेहरा तो बहुत साफ और खूबसूरत हो, लेकिन आपके हाथ पैरों की स्किन काली नजर आए, तो कैसा लगेगा ? जाहिर है कि अच्छा नहीं लगेगा. अगर वाकई खूबसूरती को मेंटेन करना है तो पूरे शरीर पर ध्यान देने की जरूरत है.
इस कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं नाखूनों के आसपास के कालेपन को दूर करने के तरीकों के बारे में. आपने भी गौर किया होगा कि कई बार नाखूनों के आसपास की त्वचा काली पड़ जाती है. ये स्थिति शरीर के बाकी हिस्सों में भी हो सकती है क्योंकि हमारा शरीर दिन भर में प्रदूषण, सूरज की हानिकारक किरणों और धूल-मिट्टी आदि के संपर्क में आता है. इसकी वजह से ये समस्या हो जाती है. यहां जानिए नाखूनों के आसपास की डार्क स्किन से छुटकारा पाने के उपाय.
1. नारियल के तेल में एंटीमाइक्रोबॉयल इफेक्ट्स होते हैं. इस वजह से ये त्वचा के लिए काफी अच्छा माना जाता है. नारियल का तेल स्किन के कालेपन को भी दूर करता है. एक चम्मच नारियल तेल में एक बूंद एसेंशियल डालकर मिलाएं और हल्का गुनगुना करके इसे नाखूनों के आसपास डार्क एरिया में लगाएं. इसे रात भर लगा रहने दें. सुबह हाथों को धो लें. ऐसा करने से कुछ दिनों में कालापन दूर होने लगता है.
2. रात में हाथों को अच्छी तरह से धोएं. इसके बाद मक्खन लेकर नाखूनों के आसपास डार्क स्किन पर हल्के हाथ से मसाज करें. इसके बाद इसे रातभर के लिए लगा छोड़ दें. ऐसा करने से नाखूनों के आसपास का कालापन दूर होता है. इसके अलावा अगर आपकी स्किन पर भी कहीं दाग धब्बा है तो ये मक्खन लगाने से दूर हो जाएगा. लेकिन आपको घर में निकाला हुआ बटर यूज करना है. थोड़ी सी मलाई कटोरी में लेकर आप इसे आसानी से निकाल सकते हैं.
3. स्किन के लिए एलोवेरा को भी काफी फायदेमंद माना जाता है. कालेपन को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल में शहद को मिलाएं और इस मिश्रण को प्रभावित हिस्से पर लगाएं. एक घंटे बाद हाथों को धो लें. इससे भी कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा.
4. डार्क स्किन टोन को लाइट करने के लिए नींबू भी अच्छा विकल्प है. एक कटोरी में नींबू का रस और खीरे का रस समान मात्रा में निकालें और इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं. करीब आधा से एक घंटे के लिए लगा छोड़ दें. इसके बाद अपने हाथों को अच्छी तरह धो लें.