Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeFashionनिखरी त्वचा के लिए बॉडी लोशन है जरूरी, अपनी स्किन के हिसाब...

निखरी त्वचा के लिए बॉडी लोशन है जरूरी, अपनी स्किन के हिसाब से ही करें सही Lotion का चयन

Skin Care Body Lotion: बॉडी लोशन हर एक मौसम में आमतौर पर लोग यूज करते हैं. बॉडी लोशन लगाने से आपकी स्किन बहुत ही मुलायम हो जाती है और दमक उठती है. ऐसे में सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा में नमी कम होने लगती है, जिससे स्किन में रैशेज और कई समस्याएं आने लग जाती हैं.

ऐसे में बॉडी लोशन स्किन के लिए किसी राम बाण से कम नहीं होता है. लेकिन परेशानी इस बात की होती है कि परिवार के हर सदस्य की स्किन अलग तरह की होती है लेकिन हर कोई एक ही लोशन अपनी स्किन पर यूज करता है.

आपको बता दें कि एक ही तरह के बॉडी लोशन का उपयोग जहां तक हो नहीं करना चाहिए. दरअसल बॉडी लोशन सिर्फ त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए होता है. आपको बता दें कि बॉडी लोशन आपकी स्किन के लिए खाने के समान होता है. जिस तरह से शरीर को खाने की जरूरत होती है ठीक वैसे ही बॉडी लोशन आपकी त्वचा की जरूरतों के अनुसार होता है.

कैसे चुनें सही बॉडी लोशन?

-जब भी आप अपने ही बॉडी लोशन खरीदें तो हमेशा इस बात का ध्यान सबसे पहले रखें कि आपकी त्वचा किस तरह की है. अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखकर आप हमेशा लोशन के इंग्रीडिऐंट्स को ध्यान दें कि वो आपकी स्किन के लिए ठीक है कि नहीं.

-आमतौर पर त्वचा सैंसटिव स्किन के साथ कई तरह की परेशानी होगी हैं तो इस तरह की त्वचा के लिए ऐक्ने वाली स्किन, पिंपल युक्त त्वचा होती है.

त्वचा के अनुसार ही करें बॉली लोशन का चयन

तैलीय त्वचा

अगर आपकी स्किन ऑइली है तो हमेशा लोशन अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड से युक्त ही यूज में लाएं. क्योंकि इस तरह से लोशन के यूज से आपकी त्वचा पर तेल का नियंत्रित होगा और ये स्किन में बैक्टीरिया के एक्टिव होने से रोकने में मदद करेगा.

रूखी त्वचा

बहुत से लोगों की स्किन बहुत ही ड्राई होती है. ऐसे मे इस तरह की स्किन के लिए लोशन का चुनाव करते समय आप ग्लीसरीन, मैकाडामिया नट ऑइल, ऑल्मड ऑइल, रोज वॉटर, शिया बटर और ऑलिव ऑइल युक्त का ध्यान रखें, इन चीजों से युक्त लोशन आपकी स्किन को निखार देते हैं.

संवेदनशील त्वचा

बहुत से लोगों की स्किन बहुत ही सेंसेटिव होती है. इस तरह की स्किन वालों को लोशन के चयन के वक्त खास ध्यान रखना चाहिए. ऐसी स्किन वालों को विटमिन-ई युक्त, ग्लीसरीन, रोज वॉटर, ग्रीन-टी और कैमोमाइल जैसे इंग्रीडिऐंट्स से युक्त लोशन का उपयोग करना चाहिए.

लोशन लगाने का सही तरीका

लोशन लगाने का भी एक सही तरीका होता है. जब भी आप लोशन का यूज करें आपकी स्किन हमेशा सूखी हुई और साफ त्वचा चाहिए. नहाने के बाद त्वचा को अच्छी प्रकार से पोछें फिरनर्म त्वचा पर ही लोशन लगाएं. ऐसे समय में लोशन जल्दी त्वचा में अब्जॉर्ब हो जाता है. आप दिन के समय लाइट लोशन का उपयोग करें और रात के समय हेवी लोशन का. आप चाहें तो रात को सोने से पहले भी अपनी बॉडी को साफ करके लोशन का यूज कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments