Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
HomeLifestyleनींद से जागा तो भूल गया पिछली जिंदगी, खुद को 16 साल...

नींद से जागा तो भूल गया पिछली जिंदगी, खुद को 16 साल का लड़का समझकर जाने लगा स्कूल, पूछा- मैं बूढ़ा कैसे हुआ?

हादसे, बीमारी या चोट लगने के कारण अपनी याददाश्त खो देने वाले लोगों के बारे में आपने कई बार सुना होगा. पर अमेरिका में एक अजीबोगरीब घटना हुई है. जहां 37 साल के एक शख्स ने नींद से जागने के बाद अपनी याददाश्त खो दी. उसे अपने जीवन के पिछले कुछ सालों की कोई भी बात याद नहीं रही. उसे लगने लगा कि वो अभी 16 साल का ही है.

अपनी लाइफ की पिछली 20 साल की बातें भूलकर वो व्यक्ति खुद को 16 साल का समझने लगा. उसे लगा कि वो अभी भी छोटा है और स्कूल जाने की तैयारी करने लगा. हैरानी की बात ये है कि वो ये भी भूल चुका था कि उसकी पत्नी और एक बेटी भी है. टेक्सास के ग्रैनबरी में डैनियल पोर्टर नाम के शख्स एक सुबह सो कर उठे तो उन्हें लगने लगा कि वो अभी 16 साल के हैं. उन्हें लगा कि उनके स्कूल जाने का समय हो गया है. जबकि डैनियल हियरिंग स्पेशलिस्ट के तौर पर काम करते थे.

डैनियल खुद को 16 साल का लड़का समझ रहे थे

हैरानी की बात ये है कि याददाश्त खो जाने के बाद जब उन्होंने खुद को आईने में देखा, तो पूछने लगे कि वो इतने बूढ़े और मोटे क्यों हैं. डैनियल पोर्टर खुद को 16 साल का लड़का समझ रहे थे और उन्हें लगा कि किसी ने उन्हें किडनैप कर लिया है. डैनियल की पत्नी ने उन्हें शांत कराया और समझाया कि वह उसकी वाइफ है और उसे किसी अजनबी ने अपहरण नहीं किया है.

जिसके बाद डैनियल और उनकी वाइफ उनके माता-पिता के घर चले गए, जिन्होंने उन्हें यह समझाया कि रूथ सच कह रही थी. फिर भी डैनियल अपनी 10 साल की बेटी लिब्बी को भी नहीं पहचान रहे थे और अपने ही दो कुत्तों से भी डर रहे थे. डैनियल हाई स्कूल के बाद की अपनी एजुकेशन और सारी घटनाएं भूल चुके थे, जिसकी वजह से उन्हें अपना काम भी छोड़ना पड़ा. जांच के बाद डॉक्टरों ने पाया कि उनकी याददाश्त में अस्थायी रुकावट की वजह से उनके साथ ऐसा हुआ था. हालांकि डॉक्टर यह नहीं समझ पाए कि डेनियल की भूलने की बीमारी का कारण क्या था, उन्हें संदेह है कि ये शायद टेंशन की वजह से है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments