Monday, January 20, 2025
No menu items!
HomeLifestyleपहाड़ों पर कैसे करें ड्राइविंग, हमेशा ध्यान रखें ये 5 जरूरी बातें

पहाड़ों पर कैसे करें ड्राइविंग, हमेशा ध्यान रखें ये 5 जरूरी बातें

भारत में रहने वाले लोग सर्दियों और गर्मिंयो जैसे मौसम में पहाड़ों पर घूमने के लिए जाते हैं. कुछ लोग बस या फिर टैक्सी लेकर जाते हैं और कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी ही कार को खुद ड्राइविंग करके जाते हैं. अगर आप भी खुद ड्राइविंग करके जाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पहाड़ों पर ड्राइविंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. दरअसल, समतल जगह की बजाय पहाड़ों पर ड्राइविंग करना काफी मुश्किल भरा होता है. इसलिए वहां ड्राइविंग करते 5 मुख्य बातों का ध्यान रखना चाहिए.

1. गाड़ी के ब्रेक और लाइट आदि जरूर चेक करा लें

किसी भी पहाड़ी सफर का प्लान बना रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आप अपनी कार को पूरी तरह से दुरुस्त रखें. इसकी लाइट, ब्रेस और इंजन फ्यूल आदि को चेक करा लें. साथ ही टायरों की भी जांच करा लें.

2. पहाड़ों पर कार ड्राइविंग करते समय ब्रेक और गियर का ध्यान रखें

पहाड़ी इलाके में ड्राइविंग के दौरान ध्यान रखना चाहिए कि आप कार में जल्द-जल्द ब्रेक न लगाएं. या कहें कि कार की स्पीड संयमित करके चलाएं, ताकि तेज ब्रेक लगाने की जरूरत न पड़े. अपनी गाड़ी को औसतन गति से चलाएंगे तो आगे के वाहनों और पीछे के वाहनों को समुचित और भली प्रकार से देख सकते हैं.

3. पहाड़ों पर ड्राइविंग करते समय हमेशा अपनी साइड पर चलें

पहाड़ों पर ड्राइविंग कर रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अपनी साइड में ही कार चलाएं. पहाड़ों पर ड्राइविंग अधिक रोमांचकारी होने के साथ-साथ उतनी ही खतरनाक होती है. यहां रास्ते घुमावदार होते हैं, जिसकी वजह से इन्हें काफी पसंद किया जाता है. साथ ही ओवरटेकिंग से बचना चाहिए.

4. पहाड़ों पर ड्राइविंग के दौरान ओवर लोडिंग से बचें

पहाड़ों पर ड्राइविंग के दौरान हमेशा एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि कार में ओवर लोडिंग न करें, जो बड़ा ही खतरनाक साबित हो सकता है. साथ ही बहुत ज्यादा एक कार में न बैठें, जितनी कैपिसिटी है, उतने ही लोग बैठने चाहिए, उसमें एक एक्ट्रा कर सकते हैं, मगर उससे ज्यादा नहीं.

5. बारिश और भू-स्खलन पर रखें विशेष ध्यान

पहाड़ी सफर पर खुद ड्राइविंग कर सकते हैं और रास्ते में बारिश, हिमपात या भू-स्खलन की घटना होती है, तो गाड़ी को सड़क किसी खुले व सुरक्षित स्थान पर रोक कर सही समय का इंतजार करें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments