पति-पत्नी हो या गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड जब तक रिश्ता में नयापन होता है कहीं न कहीं चीजें बहुत ही बढ़िया तरीके से चलती रहती हैं. रिश्ते की शुरुआत में एक-दूसरे को टाइम देना या बातें करना लगा रहता है, लेकिन अक्सर ऐसा देखा गया है कि जैसे-जैसे रिश्ता पुराना होता जाता है कहीं न कहीं पार्टनर्स में कई प्रॉब्लम्स बनने लगती है. इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं, जैसे काम के कारण एक-दूसरे को टाइम नहीं दे पाना या फिर क्वालिटी टाइम न बिताना. इन वजहों से रिश्ते में दूरियों के आसार बनने लगते हैं और एक समय ऐसा आता है जब पार्टनर एक-दूसरे से काफी दूर हो जाते हैं.
देखा जाए तो कभी-कभी ये दूरियां रिश्ते के खत्म होने का कारण भी बन जाती है. अगर आपको ये महसूस हो रहा है कि आपके रिश्ते में भी ऐसा ही माहौल बन गया है और रिलेशनशिप में कई दिक्कतें आ गई हैं, तो आप कुछ टिप्स की मदद ले सकते हैं. हम आपको बताते हैं वो टिप्स जिनकी मदद से काफी हद तक रिश्ते में प्यार को डबल किया जा सकता है.
QUALITY टाइम
देखा जाए ज्यादातर लोग आजकल कोरोना के कारण वर्क फ्रॉम होम ही कर रहे हैं और इस कारण उन्हें घर पर टाइम भी मिल पा रहा है. इसके बावजूद वे पार्टनर के साथ बैठकर क्वालिटी टाइम स्पेंड नहीं करते. अगर आपका ज्यादा बिजी शेड्यूल है और घर पर ये सब संभव नहीं तो पार्टनर के साथ लंबे वेकेशन पर जाएं. यहां आप उसके साथ क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे. दरअसल, ऐसा करने से आप दोनों के बीच एक कम्युनिकेशन बनेगा और आप अनचाहे गैप को कम कर पाएंगे.
पार्टनर को ऐसे करें खुश
ऐसा माना जाता है कि छोटी-छोटी चीजों से भी रिश्ते में सुधार लाया जा सकता है. छोटी-छोटी चीजों का मतलब है पार्टनर की तारीफ करना. तारीफ सुनना किसे पसंद नहीं है. ऐसा करने से स्वीट फीलिंग आती है और रिलेशनशिप में भी मिठास आती है. कभी-कभी बीच में पार्टनर को अच्छे कॉम्पलीमेंट दें. साथ ही बीच-बीच में हग करना भी बेस्ट रहता है. इन चीजों से रिश्ते में पॉजिटिविटी आती है.
गिफ्ट देना है बेस्ट
अगर आप पार्टनर को सरप्राइज गिफ्ट देते हैं तो ये भी रिश्ते में पॉजिटिविटी ला सकता है. गिफ्ट देने के लिए किसी खास मौके का इंतजार न करें. जरूरी नहीं है कि गिफ्ट महंगा ही हो. अगर आप गिफ्ट देना नहीं चाहते हैं, तो पार्टनर को बाहर डिनर पर ले जाएं. डिनर के दौरान भी पार्टनर को ऐसा सरप्राइज गिफ्ट दें, जो उनके डेली यूज का हो.
स्पेस है जरूरी
रिलेशनशिप बेहतर चले इसके लिए पार्टनर्स को एक-दूसरे के स्पेस का भी ध्यान रखना चाहिए. हर कोई एक लेवल पर आकर अपने तरीके से जीना पसंद करता है. पार्टनर को बात-बात पर टोकना रिश्ते में खटास का कारण बन जाता है. अगर आप शक या इंटरफेरेंस करते हैं तो ये आपके रिश्ते को बिगाड़ सकता है. पार्टनर का अपना फ्रेंड सर्कल हो, तो उसे वहां भी समय बिताने दें. पार्टनर के साथ-साथ खुद को भी स्पेस दें और रिश्ते में हैप्पीनेस लाएं.