Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeBollywoodप्रियांक शर्मा 'हम हिंदुस्तानी' के लिए 14 कलाकारों को लाए साथ, जल्द...

प्रियांक शर्मा ‘हम हिंदुस्तानी’ के लिए 14 कलाकारों को लाए साथ, जल्द ही नए टैलेंट के साथ करेंगे धमाका

दिग्गज एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) के बेटे प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं. अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने के बाद प्रियांक अपना म्यूजिक लेबल धमाका रिकॉर्ड्स लेकर आए हैं. धमाका लेबल का पहला गाना हम हिंदुस्तानी (Hum Hindustani) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो चुका है और इसे बहुत पसंद किया जा रहा है.

हम हिंदुस्तानी गाने में प्रियांक 14 दिग्गज कलाकारों को साथ लेकर आए हैं. इसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), पद्मिनी कोल्हापुरे जैसे कई सितारे एक साथ आए हैं. इस गाने के साथ प्रियांक ने अपने म्यूजिक लेबल की शुरुआत की और हमने खास बातचीत की.

टीवी9 से खास बातचीत में प्रियांक ने बताया कि उनका पहला गाना देशभक्ति लॉन्च करने के पीछे क्या प्रेरणा थी? प्रियांक ने बताया कि वह बहुत समय से अपना धमाका लेबल शुरू करने की सोच रहे थे. मगर उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह ये कैसे करें. फिर हमने सोचा कि कुछ ऐसा लेकर आते हैं जो हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स को ट्रिब्यूट करें. इस सोच के साथ हमने ये गाना लाने का फैसला लिया.

प्रोफिट एनजीओ को करेंगे डोनेट

प्रियांक ने बताया कि जब उन्होंने सोचा कि वो ये गाना फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए लेकर आएंगे तो इसके साथ ही फैसला लिया कि जो भी प्रोफिट होगा वो एनजीओ और कोविड रिकवर फर्म को दिया जाएगा. इस विचार के साथ हमने सभी कलाकारों को अप्रोच करना शुरू किया. एक-एक करके सभी लोग इस विचार से जुड़ते गए. साथ ही सभी दिग्गज कलाकारों को लगा कि ये गाना बहुत अच्छा है. उसके जो लिरिक्स हैं वो बहुत रिलेट करते हैं और मीनिंगफुल हैं. मैं खुशकिस्मत हूं कि इतने सारे दिग्गज के साथ काम करने का मौका मिला और मेरे धमाका लेबल का इस गाने के साथ लॉन्च हुआ.

घर से शूट करने का था प्लान

प्रियांक ने बताया कि इस गाने के लिए हर किरदार ने अपने घर से वीडियो शूट करके भेजा था क्योंकि जब आप अपने घर पर वीडियो बनाते हैं तो एक पर्सनल टच इसके साथ रहता है और मैं इस पर्सनल टच से हटना नहीं चाहता था इसलिए हमने सभी एक्टर और सिंगर से रिक्वेस्ट की वह वीडियो अपने घर से ही शूट करके भेजिएगा. इस वीडियो को एक बनाना मुश्किल था लेकिन इसे करने में हमे बहुत मजा आया. 15 कलाकार एक गाने में मुझे नहीं लगता ऐसा पहले कभी हुआ होगा.

नए टैलेंट को करेंगे जल्द ही लॉन्च

प्रियांक ने बताया कि वह अपने धमाका लेबल्स के जरिए नए टैलेंट को लॉन्च करने वाले हैं. कई सिंगर्स को मौका नहीं मिल पाता है. हम उन्हें अपने लेबल्स के जरिए वो मौका देंगे. जब प्रियांक से पूछा गया कि क्या वो रियलिटी शो में आने वाले सिंगर्स को अपने लेबल के जरिए मौका देंगे तो उन्होंने बताया कि आशा भोसले जी का एक शो आता है आशा की आशा. हमने अनाउंस किया था कि उस शो के विनर के साथ हम एक गाना बनाने वाले हैं. हम इस देशभक्ति गाने की रिलीज का इंतजार कर रहे थे. अब ये रिलीज हो गया है तो उनके साथ हम अब बहुत जल्द ही गाना बनाने वाले हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments