Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeFashionप्लस साइज फिगर के कारण महसूस करती हैं Confidence की कमी, इन...

प्लस साइज फिगर के कारण महसूस करती हैं Confidence की कमी, इन फैशन टिप्स को अपनाकर पाएं स्टाइलिश लुक

अक्सर यह देखा गया है कि अगर महिला प्लस साइज है तो वह स्लीवलेस कपड़े इगनोर करती हैं. अक्सर महिलाओं को यह लगता है कि अगर वह स्लीवलेस कपड़े पहनेगी तो उनकी बाजू बहुत मोटे लगेंगे.

Fashion Tips for Plus Size Women: अक्सर यह देखा गया है कि हमारे समाज में केवल पतली और लंबी लड़कियों को खूबसूरत माना जाता है. ऐसे में कोई लड़की और थोड़ी भी मोटी होती है तो उसमें कॉन्फिडेंस की कमी नजर आती है. वह अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सहज नहीं रहती हैं और इस कारण कई बार यह समझ में नहीं आता है कि क्या पहना जाए. अगर आप भी इस तरह की परेशानी से गुजर रही हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले है जिन्हें अपनाकर आप प्लस साइज स्टाइलिश और ट्रेंडी लगेगी. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-

स्लीवलेस आउटफिट पहनें
अक्सर यह देखा गया है कि अगर महिला प्लस साइज है तो वह स्लीवलेस कपड़े इगनोर करती हैं. अक्सर महिलाओं को यह लगता है कि अगर वह स्लीवलेस कपड़े पहनेंगी तो उनकी बाजू बहुत मोटे लगेंगे. लेकिन, ऐसा बिलकुल भी नहीं है. चबी गर्ल्स भी आसानी से स्लीवलेस और ट्रेंडी आउटफिट पहन सकती हैं और वह उसमें बेहद खूबसूरत लग सकती है. ध्यान आपको इस बात का रखना है कि कपड़ों के साथ-साथ आप में कॉन्फिडेंस भी होना चाहिए.

क्रॉप टॉप और हाई वेस्ट जींस पहनें
चबी गर्ल्स को यह हमेशा लगता है कि वह क्रॉप टॉप और हाई वेस्ट जींस पहनेंगी तो मोटी लगेगी. यह सोचना बिलकुल गलत है. क्रॉप टॉप को सही से कैरी करना बहुत जरूरी है. प्लस साइज महिला आगर उसे ठीक से कैरी करें तो यह उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देगा. वहीं हाई वेस्ट जींस लेते समय सिर्फ इस बात का ध्यान रखें कि उसे पहन कर आप Comfortable रहें. आपने अक्सर कोमेडियन भारती सिंह को देखा होगा कि वह ऐसे कपड़े बहुत कॉन्फिडेंस के साथ पहनती हैं और बेहद खूबसूरत लगती हैं.

बिकिनी पहनना
आपने अक्सर लोगों को यह बोलते देखा होगा की बिकिनी पहनने के लिए एक खास तरह का फिगर होना चाहिए. लेकिन, यह बात बिलकुल गलत है. कोई भी महिला आसानी से बिकिनी पहन सकती है. मार्केट में हर साइज की बिकिनी मिलती है जिसे आप कैरी कर सकती हैं. इसके साथ ही आप चाहें तो मने कोनी, शॉर्ट कफ्तान भी कैरी कर सकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments