Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeBollywoodफिल्म की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी

फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी तेलगू फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली पहुंच गए हैं। बीती रात करीब डेढ़ बजे वह बड़ाग्रां रिजॉर्ट पहुंचे। बता दें शेट्टी गुरुवार सुबह चंडीगढ़ से मनाली के भुंतर हवाई अडडे के लिए चार्टर प्लेन से आ रहे थे, लेकिन खराब मौसम के चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने उन्हें खतरनाक मौसम और धुंध का हवाला देकर लौटने को कहा। लिहाजा, वे वापस चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से मनाली के लिए निकले, लेकिन मंडी से कुल्लू के बीच फोरलेन निर्माण के चलते वे जाम में फंस गए थे।

देर रात तक ही वह मनाली पहुंचे। फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी के लिए मनाली के घुड़दौड में बड़ाग्रां रिजॉर्ट और स्पा में ठहरने की व्यवस्था की गई है। वह 10 दिन तक यहीं रुकेंगे। रिजॉर्ट के संचालक नकुल खुल्लर ने बताया कि इस तेलगू फिल्म की शूटिंग मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलंगनाला, नग्गर और मनाली के आसपास की जाएगी। इस फिल्म में वरुन तेज भी अभिनय कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments