Thursday, November 7, 2024
No menu items!
HomeFashionफेंकने की चीज नहीं है पुरानी जीन्स, ऐसे करें री-यूज, हर कोई...

फेंकने की चीज नहीं है पुरानी जीन्स, ऐसे करें री-यूज, हर कोई आपकी क्रिएटिविटी की करेगा तारीफ

अगर आपके पास पुरानी जींन्स है ​जो फट गई है या जिसे पहनते पहनते आप बोर हो गई हैं और इसे अब रिटायर कर देना चाहती हैं, तो ऐसा न करें. पुरानी जीन्स बहुत काम की चीज होती है और इसे आप कई तरह से री-यूज कर सकती हैं. यहां जानिए कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिनकी मदद से आप आसानी से अपने काम की कुछ चीजें बना सकती हैं.

1. अगर आपके बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं, या कोचिंग जाते हैं तो आप जीन्स के कपड़े से स्कूल बैग बना सकती हैं. आपको इसके लिए जींस के पैर वाले पार्ट्स को काटना है और उसे एक तरफ से सिल देना है. इसके बाद दो स्ट्रिप की पट्टी लगा लें. दूसरे भाग में बैग की तरह बंद करने वाले दो-तीन बटन या हुक लगा दें. इसके अलावा अपने लिए शॉपिंग बैग भी इस कपड़े से तैयार कर सकती हैं.

2. जीन्स की मदद से आप हेयर बैंड्स भी बना सकती हैं. इसके लिए आपको जींस के घुटने के नीचे के पोर्शन को लेकर उसे तीन हिस्सों में काटना होगा. इसके बाद चोटी की तरह गूंथकर दोनों एंडस पर गांठ बांध देना है और नीचे की ओर कुछ खुला हिस्सा रहने दें. इसे बालों पर आगे की ओर लगाएं और पीछे से बचे हुए खुले हिस्से को बांध लें.

3. अगर आप घर में वैक्स करती हैं तो भी जीन्स का कपड़ा आपके लिए काफी काम का है. इसकी मदद से वैक्सिंग स्ट्रिप तैयार कर सकती हैं. डेनिम फैब्रिक बाकी कपड़ों के मुकाबले ज्यादा मजबूत होता है, ऐसे में इसकी स्ट्रिप काफी काम की होती है. अपनी जरूरत के हिसाब से आकार देकर आप इसे काटें और स्ट्रिप तैयार कर लें. वैक्सिंग के बाद इन्हें गर्म पानी में साबुन के साथ भिगों दें और फिर धो लें. ऐसे आप इन्हें बार बार इस्तेमाल कर सकती हैं.

4. जीन्स के कपड़े को आप किचेन क्लोद के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आप जीन्स के ब्रॉड हिस्से को काटकर उसके एंड्स को ट्रिम कर लें. इसके बाद इस क्लोद का इस्तेमाल कुछ भी साफ करने में लें. ये कॉटन के कपड़े से ज्यादा बेहतर काम करेगा.

5. आप बाजार में जाकर कई बार डेनिम की स्लिपर्स भी देखती होंगी. आप जीन्स के कपड़े से किसी भी डिजाइन के स्लिपर्स तैयार करवा सकती हैं. इसके लिए आप चप्पल के आकार का चमड़ा लाएं और जींस के कपड़े को चमड़े के आकार में काट लें. फिर मोची के सहायता से इसे सिलवाना है. आप इसमें जीन्स के ही कपड़े से बनी स्ट्रिप भी लगवाकर सिलवा सकती हैं या कोई नई स्ट्रिप भी लगवा सकती हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments