Sunday, November 24, 2024
No menu items!
HomeFashionफेस वैक्सिंग के दौरान नहीं बरती ये सावधानियां तो बिगड़ सकती है...

फेस वैक्सिंग के दौरान नहीं बरती ये सावधानियां तो बिगड़ सकती है आपकी खूबसूरती !

हर महिला खुद को काफी खूबसूरत बनाए रखना चाहती है. स्किन की तमाम परेशानियों के लिए तो बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन चेहरे पर अनचाहे बालों को हटाने के लिए फेस वैक्सिंग ही एकमात्र तरीका होता है क्योंकि थ्रेडिंग से बाल सिर्फ ऊपरी सतह से हटते हैं और ऐसे में जल्दी जल्दी थ्रेड कराने की जरूरत पड़ती है. साथ ही काफी दर्द भी सहना पड़ता है.

वै​क्सिंग से बाल तो पूरी तरह से हट जाते हैं, लेकिन इससे कुछ तरह की परेशानियों का भी खतरा बना रहता है क्योंकि चेहरे की त्वचा काफी संवेदनशील होती है. इस कारण वैक्सिंग के दौरान कुछ बातों को ध्यान रखन बहुत जरूरी है. वर्ना आपकी सुंदरता निखरने की बजाय बिगड़ सकती है.

फेस वैक्सिंग के दौरान जरूर याद रखें ये बातें

1. फेस वैक्सिंग कभी खुद करने की कोशिश न करें. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की मदद लें वर्ना आपकी स्किन जल सकती है. स्किन पर रैशेज, रिंकल्स आदि समस्याएं हो सकती हैं.

2. फेस वैक्स के लिए आप ब्रेज़िलियन वैक्स का इस्तेमाल करें. ये चाकलेट फोम और वाइट दोनों में आती है. वैक्स का टेम्प्रेचर, स्ट्रिप वगैरह सब कुछ सही होना चाहिए. इसके अलावा हाइजीन का विशेष खयाल रखें.

3. जल्दी जल्दी फेस वैक्स कराने से आपकी स्किन खराब हो सकती है. इसलिए ऐसे वैक्स का चुनाव करें जिससे देर तक बालों की ग्रोथ रुकी रहे.

4. वैक्स के बाद स्किन पर चकत्ते, लाल दाने हो सकते हैं या स्किन भी लाल हो सकती है. इसलिए वैक्स के बाद वैक्सिंग लोशन लगाएं और ज्यादा जलन महसूस हो तो एलोवेरा जेल या मुलतानी मिट्टी का पैक लगाएं. इससे स्किन को ठंडक मिलेगी. जलन शांत करने के लिए बर्फ के टुकड़े का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

5. वैक्सिंग से पहले स्किन की एक्सफोलिएशन बेहद जरूरी है. इससे स्किन में मौजूद गंदगी निकल जाती है और हेयर रिमूवल करना थोड़ा आसान हो जाता है. लेकिन स्क्रब वैक्सिंग से कम से कम 12 घंटे पहले करना चाहिए. बेहतर होगा कि आप इसे एक दिन पहले ही कर लें.

6. वैक्सिंग कराने के बाद 24 घंटे तक धूप में निकलने से परहेज करें और 24 घंटे तक क्लोरीन युक्त स्विमिंग पूल में स्विमिंग न करें. स्पा और सोना बाथ भी अवॉयड करें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments