Saturday, January 11, 2025
No menu items!
HomeFashionबालों को बनाना है सिल्की और साइनी, तो इस तरह से अप्लाई...

बालों को बनाना है सिल्की और साइनी, तो इस तरह से अप्लाई करें वैसलीन

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. इस खास वक्त में हर कोई अपनी त्वचा और बालों का खास ध्यान रख रहा है. हालांकि अक्सर ऐसा होता है कि हम अपनी त्वता पर तो खूब ध्यान देते हैं लेकिन बालों की खास केयर नहीं करते हैं. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि महिलाएं  बालों की  देखभाल के लिए  पार्लर जाकर हेयर ट्रीटमेंट लेती हैं. लेकिन शादी की तैयारियों में कई बार बिजी होने के कारण से पार्लर जा पाना मुश्किल हो जाता है.

ऐसे में अगर आप शादी के कारण घर के कामों में बिजी हैं और पार्लर जाने का टाइम नहीं है तो आप घर पर भी बालों की देखभाल कर सकती हैं. बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए आप वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते है. जी हां वैसलीन का अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो ये आपके बालों में नई जान डाल सकता है. तो आइए जानते हैं बालों वैसलीन लगाने का सही तरीका और बालों में वैसलीन लगाने के फायदे-

बालों में वैसलीन लगाने का सही तरीका

बालों में वैसलीन का यूज करने से पहले सबसे पहले कंघी करके बालों को सुझला लें. इसके बाद  अपने बालों को अलग अलग सेक्शन में बांट में लें. फिर बालों में पानी से  स्प्रे करें. ऐसे स्प्रे करें कि बालों का 80 प्रतिशत गीला हो जाए. जब बाल गीले हो जाएं तो फिर वैसलीन लगाएं. हमेशा ही वैसलीन को बालों में नीचे की तरफ लगाएं. बता दें वैसलीन को केवल बालों की लेंथ पर लगाना है. भूल कर भी वैसलीन जड़ों पर नहीं लगाना चाहिए. वैसलीन लगाने के बाद इसे 40 से 50 मिनट तक के लिए छोड़ दें और फिर शैंम्पू से छो लें.

वैसलीन और नारियल तेल हेयर पैक

एक चम्मच वैसलीन और आधा चम्मच नारियल तेल लें. पहले आप नारियल के तेल को गर्म कर लें फिर इसमें वैसलीन मिलाएं, नारियल तेल और वैसलीन को अच्छे से  मिल जाने के बाद इस  मिश्रण को बालों में लगाएं. रात में सोने से पहले इस मिश्रण को बालो में लगाएं और सुबह हेयर धो लें.

वैसलीन और विटामिन ई हेयर पैक

एक चम्मच वैसलीन और 2 विटामिन ई कैप्सूल लें। एक कटोरी में वैसलीन और विटामिन ई को मिलाकर पेस्ट बना लें. इसके बाद इस मिश्रण को बालों में लगाएं.

वैसलीन लगाने के फायदे

वैसलीन हेयर स्पा करने से आपके रुखे और बेजान बाल भी खूबसूरत हो जाते हैं. अगर आप चाहती हैं कि आपके बेजान और रुखे बाल अच्छे दिखें तो आप घर पर ही वैसलीन का इस्तेमाल करके स्टाइल पा सकती हैं. वैसलीन लगाने के आप बाल सिल्की और शाइनी होने के साथ ही दो मुहें बालों में भी राहत मिलेगी.सलीन में मॉइस्चराइजर होता है जो कि बालों को नमी देता है जिससे बाल रुखे नहीं होते है साथ ही दो मुंहे बालों की समस्या भी कम हो जाती है.

वैसलीन लगाने के नुकसान

बालों में वैसलीन लगाने के फायदे होने के साथ ही नुकसान भी होते हैं. आपको बता दें कि बालों में वैसलीन लगाने से एलर्जी भी हो सकती है औऱ ये बालों को चिपचिपा  भी बना सकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments