Thursday, December 26, 2024
No menu items!
HomeLifestyleTravelबिना फ्लाइट सड़क के रास्ते भी जा सकते हैं भारत से दुनिया...

बिना फ्लाइट सड़क के रास्ते भी जा सकते हैं भारत से दुनिया के इन देशों में, जानें जरूरी चीजें

हर कोई घूमने की चाहत रखता हैं और इसके लिए कई किलोमीटर की दूरी भी तय करता हैं। कई लोगों की विदेश घूमने की भी चाहत रहती हैं। लेकिन कई लोगों के सामने परेशानी आ जाती हैं फ्लाइट की जिससे उन्हें सफ़र करने में डर लगता हैं। ऐसे में उन लोगों की विदेश घूमने की चाहत मन में ही रह जाती हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे देशों की जानकारी लेकर आए हैं जहां बिना फ्लाइट के सड़क का सफ़र तय कर भी पहुंचा जा सकता हैं। तो चलिए जानते हैं इन देशों के बारे में, जहां आप सड़क मार्ग के जरिए जा सकते हैं।

थाईलैंड

थाईलैंड पहुंचने के लिए आपको सड़क से लगभग 4198 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इस सफर में आपको 71 घंटे से ज्यादा का समय लग सकता है। सड़क के रास्ते यहां जाने के लिए आपको जरूरी वीजा, परमिट, इंटरनेशनल पासपोर्ट, 200 प्रतिशत कार्नेट फीस और लीड कार की जरूरत होगी।

मलेशिया

दिल्ली से मलेशिया जाने के लिए आपको लगभग 5533 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी, जिसमें आपको लगभग 97 घंटे तक लग सकते हैं। दिल्ली से मलेशिया जाने के लिए आपको जरूरी परमिट, पासपोर्ट, वीजा, आगमन व प्रस्थान के डॉक्यूमेंट और ट्रैवल डॉक्यूमेंट लेने जरूरी होंगे।

श्रीलंका

सड़क के रास्ते दिल्ली से श्रीलंका की दूरी लगभग 3704 किलोमीटर है और यहां पहुंचने में आपको लगभग 78 घंटे का समय लगेगा। यहां के लिए आपको पासपोर्ट, वीजा, इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट और सभी जरूरी परमिट लेने होंगे। श्रीलंका पहुंचने के लिए आपको दिल्ली से उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु जाना होगा। इसके बाद इससे आगे आपको कोलंबो के लिए एक नौका लेनी होगी।

सिंगापुर

बात जब लग्जरी लाइफ की हो तो फिर सिंगापुर का नाम काफी ऊपर आता है। सड़क मार्ग से दिल्ली से सिंगापुर की दूरी लगभग 5926 किलोमीटर है, और इस दूरी को तय करने में लगभग 91 घंटे का समय लगता है। यहां जाने के लिए आपको पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रैवल डॉक्यूमेंट, स्पेशल ओवरलैंड पर्मिट, कार्नेट फीस और वीजा की जरूरत होगी। सिंगापुर जाने के लिए जो रास्ता है, वो दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, नागालैंड, मणिपुर, म्यांमार, थाईलैंड और मलेशिया होते हुए जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments