Saturday, December 28, 2024
No menu items!
HomeLifestyleबॉडी शेविंग के बाद त्वचा हो जाती है रूखी? तो स्मूथ स्किन...

बॉडी शेविंग के बाद त्वचा हो जाती है रूखी? तो स्मूथ स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

महिलाओं खुद को खूबसूरत बनाए रखने के लिए कई तरीके अपनाती है. स्किन चमकती रहे इसके लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट भी यूज करती हैं. महिलाएं अक्सर बॉडी स्क्रब (body scrub)और रेजर (razor) का यूज करती हैं. या कहें कि ये उनके ब्यूटी प्रोडक्ट का हिस्सा है. ये प्रोडक्ट यूज  करने में जितने आसान  होते हैं उतने ही किफायती भी होते हैं. आपको बता दें कि एक्सफोलिएशन आपको सबसे चिकनी स्किन प्राप्त करने में मदद कर सकता है और शेविंग ( Bold Shaving) खुद में ही एक एक्सफोलिएशन का मैनुअल रूप है. दरअसल ये त्वचा के अनचाहे बालों को आसानी से हटाता है और इसके लिए ब्लेड का उपयोग करते हैं.

जब आप स्किन पर सेविंग करती हैं, तो इसके साथ ही  स्किन की ऊपरी लेयर को भी हटाती है.जिस कारण से स्किन पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटाने में भी मदद मिल जाती है,लेकिन अगर आप इसका लगातार यूज कर रही हैं, तो इससे आपकी स्किन रूखी और बेजान हो जाती है. शेविंग के लिए उचित देखभाल और नाजुक तरीके की आवश्यकता होती है, तो आइए आज कुछ तरीकों को जानते हैं.

जानें सिल्की और स्मूथ स्किन के लिए परफेक्ट शेविंग रूटीन

1. त्वचा को नरम करें (Soften Skin)

अपनी स्किन पर शेविंग से पहले आपको सबसे पहले अपनी त्वचा की बाहरी परत को नरम करना चाहिए, इसके लिए  लगभग 10 मिनट गर्म पानी में बिताएं. इससे आपकी स्किन से हेयर भी जल्दी रिमूव हो जाते हैं साथ ही रेजर बर्न होने की संभावना कम हो जाती है. जहां तक हो नहाने के बाद ही हेयर रिमूव करें ताकि पानी में त्वचा को नरम करने का समय हो.

2. एक्सफोलिएट (Exfoliate)

यहां आपका एक्सफोलिएशन स्टेप आता है, जब भी हेयर रिमूव करें तो  अपना फेवरेट स्क्रब ही चुने और त्वचा से मृत कोशिकाओं और गंदगी की अच्छी तरह से साफ करें.

3. शेविंग क्रीम लगाएं (Apply Shaving Cream)

शेविंग का यूज महिलाओं को करना चाहिए, इससे डेड स्किन भी हट जाती है. जब भी शेव करते हैं तो आप त्वचा की सबसे बाहरी परतों को भी शेव कर रहे होते हैं. लेकिन अगर स्किन को मुलायम चाहती हैं और मॉइस्चराइज़ करने के लिए क्रीम का उपयोग नहीं करते हैं, तो इससे स्किन में परेशानी हो सकती है.यही कारण है कि त्वचा पर रेजर लेने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास किसी प्रकार का क्रीम है।

4. ये है शेविंग का सही तरीका (Shave)

हेयर रिमूव करते समय ध्यान में रखें कि बालों के विकास की दिशा में सिंगल स्ट्रोक में ही शेव करें. एक ही जगह पर बार बार रेजन ना करें, और सुनिश्चित करें कि हर बार जब आप इसका उपयोग करते हैं तो आपका रेजर साफ होना चाहिए. ताकि कोई इंफेक्शन ना हो.

5. मॉइस्चराइज़ करें (Moisturize Skin)

त्वचा को धोने और थपथपाने के बाद, त्वचा को हाइड्रेट करना बहुत जरूरी होता है, इसके लिए अपनी बॉडी पर मॉइस्चराइज़र या बॉडी लोशन लगाना  ना भूलें. त्वचा पर रेजर खींचने के बाद त्वचा को  पोषण देना महत्वपूर्ण है.आपको बता दें किलोशन फ्लेक्स, सूजन और जलन को रोकने में मदद कर सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments