हर घाट अपने आप में बहुत ही खास होता है. उसकी खासियत उसके इतिहास में दफ्न होती है. भारत में मौजूद इन घाटों के बारे में अगर आप जानने की कोशिश करेंगे तो आपको वो सारी चीजें भी जानने को मिलेंगी जो केवल वहां पहुंचकर उन्हें देखने मात्र से नहीं मिलेंगी.
इन घाटों का इतिहास बहुत ही पुराना है, जो आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाते हैं. आपके भीतर इनके बारे में जानने की इच्छा को जन्म देते हैं. आप इन जगहों पर घूमते हुए कभी भी बोरियत महसूस नहीं करेंगे.
आपको हर एक घाट एक अलग ही कहानी सुनाएगा और आप उनकी कहानियों को सुनकर उनके बारे में और ज्यादा जानने को इच्छुक होंगे. आज हम आपको कुछ ऐसे ही घाटों के बारे में यहां बताने जा रहे हैं, जो अपने आप में ही बेहद खास और अनोखे हैं. तो आइए जानते हैं इनके बारे में-
वाराणसी के घाट
अत्यंत पूजनीय, यहां वाराणसी के घाटों पर अनेक लोगों ने सांत्वना पाई है. घाट, समय के रूप में पुराने, आकर्षक सूरज उगने और सूर्यास्त के लिए अग्रिम पंक्ति की सीटें जैसी लगती हैं. जो लोग थोड़ा और अनुभव करना चाहते हैं, उनके लिए यहां नाव की सवारी जरूरी है.
हर की पौड़ी घाट, हरिद्वार
हरिद्वार में गंगा नदी के तट पर स्थित हर की पौड़ी घाट तीर्थयात्रियों के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है. यहां बैठकर गंगा आरती देखना सबसे अच्छी चीजों में से एक है जो आप कर सकते हैं. हर की पौड़ी तकरीबन हमेशा लोगों से भरी रहती है, और वातावरण गहरा आध्यात्मिक है.
जेम्स प्रिंसेप घाट, कोलकाता
हेस्टिंग्स में फोर्ट विलियम के पास स्थित, जेम्स प्रिंसेप घाट एक खुशी वाली जगह है. हुगली नदी के दृश्य और विद्यासागर सेतु के नीचे, ये एक आकर्षक वातावरण बनाता है. ये शहर के सबसे आनंदमय मनोरंजन स्थलों में से एक है. नदी पर नावों को देखने से स्वयं पर चिकित्सीय प्रभाव पड़ता है.
वाई घाट, महाराष्ट्र
एक खूबसूरत मंदिर शहर, वाई में कुल सात घाट हैं. वाई में यहां कई मंदिर (100 से ज्यादा) हैं, जो निश्चित रूप से बहुत सारे पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. यहां वाई में, आप कृष्णा नदी के तट पर घूम सकते हैं.
त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश
ऋषिकेश का सबसे प्रसिद्ध घाट, यहीं पर आप अपने मन को शांत करने आते हैं. गंगा आरती यहां का एक बड़ा आकर्षण है, और कई लोग अपने पापों को धोने के लिए यहां के जल में स्नान करते हैं. पहाड़ियों से घिरा ये निश्चित रूप से एक खूबसूरत जगह है.