Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsमर्सिडीज की ये कार सिंगल चार्ज में चलेगी 1,000 किमी, जानिए कब...

मर्सिडीज की ये कार सिंगल चार्ज में चलेगी 1,000 किमी, जानिए कब उठेगा इस पर से पर्दा

मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने इलेक्ट्रिक कार को लेकर बड़ा ऐलान किया है, जिस पर से जल्द ही पर्दा उठाया जाएगा. मर्सिडीज जल्द ही सिंगल चार्ज में 1 हजार किलोमीटर की रेंज देने वाली कार ला रही है, जिसका नाम Vision EQXX नाम होगा. डेमलर ग्रुप रिसर्च और मर्सिडीज-बेंज कारों के सीओओ, मार्कस शेफर ने लिंक्डइन पर बताया है जनवरी 2022 में Vision EQXX से पर्दा उठेगा. यह एक इंटरडिसिप्लिनरी टेक्नोलॉजी प्रोग्राम है, जहां कंपनी ने हर बिल्डिंग ब्लॉक पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसकी मदद से ईवी को और अधिक कुशल बनाया जाता है.

Vision EQXX इलेक्ट्रिक वाहन को कंपनी द्वारा अब तक बनाया गया सबसे बेहतरीन मॉडल बताया गया है, शेफर ने कहा कि यह ईवी 1,000 किमी से ज्यादा की रेंज के साथ आएगी. शेफर ने कहा कि उनकी कंपनी ऐसा इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार करना चाहती हैं, जो वास्तविक सड़क स्थितियों में एक बार फुल चार्जिंग पर 1,000 किमी तक की दूरी तय कर सके. इस कार का उद्देश्य सामान्य हाईवे स्पीड पर किलोवाट-घंटे प्रति 100 किमी के हिसाब से लंबी दूरी तय करना है. उन्होंने यह भी कहा कि मर्सिडीज-बेंज विजन ईक्यूएक्सएक्स सिर्फ एक शो कार नहीं है.

मर्सिडीज-बेंज ने फिलहाल कार के डिजाइन और टेक्निकल स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है. हालांकि टीजर इमेज से पता चलता है कि यह लो प्रोफाइल वाली सेडान कार हो सकती है. इसके एक्सटीरियर डिजाइन में साफ तौर पर बहुत सारे गोले नजर आते हैं. इसे ऐसा डिजाइन इसलिए दिया गया हो ताकि कार को ड्राइव करते समय और ज्यादा बेहतर बनाया जा सके.

कंपनी इसे अपनी सबसे बेहतर इलेक्ट्रिक कार के रूप में पोर्ट्रेट करना चाहती है. साथ ही Vision EQXX के एयरोडायनमिक्स के मामले में भी कुशल होने की उम्मीद की जा रही है. शेफर ने कहा है कि Mercedes-Benz EQS (मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस) के 0.20 ड्रैग कोशेन्ट को पार करना मकसद है, जो प्रॉडक्शन व्हीकल श्रेणी में सबसे कम ड्रैग कोशेन्ट है.

मर्सिडीज की इस कार में मुख्य आकर्षण इसका बैटरी पैक होगा क्योंकि शेफर ने बताया कि कंपनी Mercedes-Benz EQS की तुलना में इसके सेल स्तर पर ऊर्जा घनत्व को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने पर काम कर रही है. कंपनी को उम्मीद है कि यह कार ड्राइविंग रेंज इलेक्ट्रिक वाहन की प्रतिस्पर्धा में सभी नियमों को बदल कर रख देगी. मर्सिडीज-बेंज हाल ही में साल 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने और अगले कुछ वर्षों में अपने हर मॉडल के बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वेरिएंट की पेकश करने की अपनी योजना का एलान कर चुकी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments