Thursday, January 16, 2025
No menu items!
HomeFashionमहिलाओं के लिए ही नहीं पुरुषों के लिए भी जरूरी है स्किन...

महिलाओं के लिए ही नहीं पुरुषों के लिए भी जरूरी है स्किन की देखभाल, इन तरीकों से दिखेंगे यंग

अगर आपको लगता है कि केवल महिलाओं के लिए साफ और अच्छी तरह से स्वच्छ स्किन जरूरी होती है तो आप गलत हैं. क्योंकि पुरुषों के लिए साफ और अच्छी त्वचा जरूरी होती है. महिलाओं की तरह से पुरुषों को भी अपनी स्किन की देखभाल पूरी तरह के करना आवश्यक होता है.

महिलाओं की तरह से पुरुषों भी अगर समय रहते अपनी स्किन की देखभाल नहीं करेंगे तो यह रूखी और बेजान हो जाएगी, इससे आपकी स्मार्टनेस भी कम हो जाएगी. इससे पुरुषों को ये नुकसान होगा कि वक्त से पहले ही स्किन में बुढ़ापे के झाइयां दिखने लगेंगी. आज हम आपको बताएंगे कि पुरुषों को कैसे अपनी त्वचा की देखभाग करना चाहिए.

Face Scrub का करना चाहिए उपयोग

पुरुषों को स्किन केयर के लिए Face Scrub का उपयोग जरुर करना चाहिए. Face Scrub अपनी स्किन को क्लियर करता है और खराब, डेड सेल्स को स्किन से हटाता है. लेकिन ध्यान रहे कि आप अच्छी क्वालिटी का ही Face Scrub अपनी स्किन पर यूज करें. इसके साथ ही पुरुष भी रात में सोने से पहले टोनर का उपयोग अपने फेस पर करें, हल्के हाथों से टोनर की कुछ बूदों को फेस पर लगाएं और फिर हल्के हाथों से मसाज करके रात भर के लिए छोड़ दें, और सुबह उठकर फेस को धो लें. इतना ही नहीं पुरुषों के लिए सन ब्‍लॉक लोशन या सनस्‍क्रीन का प्रयोग बहुत जरूरी होता है.

स्‍ट्रॉन्‍ग सोप का ना करें प्रयोग

हमेशा देखा गया है कि ज्यादा तक पुरुष अपने चेहरे पर किसी भी प्रकार का केवल साबुन ही लगाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. जहां तक पुरुषों के चेहरे पर सिर्फ कम पीएच लेवल वाली साबुन, मेन्स फेसवॉश, नेचुरल क्लींजर आदि का ही प्रयोग करना चाहिए.

मॉश्‍चराइजर जरूरी

आमतौर पर पुरुषों को लगता है कि उनको मॉश्‍चराइजर की जरूरत नहीं होती है. जबकि सर्दियों के मौसम में फेस पर पुरुषों के भी ड्राइनेस आती है. ऐसे में मॉश्चराइजर आपकी त्वचा को जरूरी पोषण प्रदान कर ड्राईनेस से भी बचाता है. मॉश्चराइजर स्किन को चमकदार बनाता है.

अंडर आई स्किन का रखें खास ख्‍याल

पुरुषों को लगता कि उनको अपनी आंखों का ध्यान रखने की कोई जरूरत नहीं होती है , लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि बदलते मौसम में डिहाइड्रेशन, पसीने व ऑयल ग्लैंड्स के कारण से अक्सर आंखों के आसपास की त्वचा रुखी हो जाती है जिससे आंखों के आस पर झुर्रियां व डार्क सर्किल्स वक्त के पहले ही आने लगते हैं. ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए आपको सोने से पहले आंखों के पास आई क्रीम लगाना चाहिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments