Monday, January 13, 2025
No menu items!
HomeBollywoodमां आड़े नहीं आतीं तो Sunita से सगाई तोड़कर इस बॉलीवुड एक्ट्रेस...

मां आड़े नहीं आतीं तो Sunita से सगाई तोड़कर इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी कर लेते गोविंदा, जानिए क्या था पूरा माजरा?

नीलम से नजदीकियों के चलते गोविंदा अपनी होने वाली वाइफ सुनीता से सगाई तक तोड़ने वाले थे. हालांकि, इसी बीच गोविंदा की मां निर्मला देवी बीच में आ गईं और उन्होंने गोविंदा को साफ़ शब्दों में कह दिया कि उनकी शादी सिर्फ और सिर्फ सुनीता से ही होगी.

90 के दशक में गोविंदा (Govinda) का नाम एक्ट्रेस नीलम (Neelam) के साथ लिया जाता था. नीलम और गोविंदा ने साथ मिलकर कई फिल्मों जैसे, ‘इल्जाम’, ‘हत्या’, ‘लव’ और ‘खुदगर्ज़’ आदि में काम किया था. इस दौरान दोनों की नजदीकियां भी बढ़ गई थीं और आए दिन इनके रोमांस के चर्चे इंडस्ट्री में सुने और सुनाए जाते थे.

आपको बता दें कि नीलम को देखते ही गोविंदा उनपर फ़िदा हो गए थे. ख़बरों की मानें तो नीलम को गोविंदा ने सबसे पहले फिल्ममेकर प्राणलाल मेहता के ऑफिस में देखा था. वहीं, गोविंदा की फिल्म इंडस्ट्री में पहली जोड़ी ही नीलम के साथ बनी थी. आपको बता दें कि नीलम का जन्म हांगकांग में हुआ था जिसके बाद उनका परिवार बैंकाक (थाईलैंड) शिफ्ट हो गया था.

नीलम से नजदीकियों के चलते गोविंदा अपनी होने वाली वाइफ सुनीता से सगाई तक तोड़ने वाले थे. हालांकि, इसी बीच गोविंदा की मां निर्मला देवी बीच में आ गईं और उन्होंने गोविंदा को साफ़ शब्दों में कह दिया कि उनकी शादी सिर्फ और सिर्फ सुनीता से ही होगी. कहते हैं गोविंदा अपनी मां की बहुत इज्ज़त करते हैं और उनकी कही कोई भी बात उन्होंने कभी भी नहीं टाली.यही वजह रही कि गोविंदा ने चुपचाप मां के कहे अनुसार सुनीता से शादी कर ली और नीलम से दूरियां बना ली थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments