Saturday, January 4, 2025
No menu items!
HomeFashionमुलायम और गुलाबी होंठ चाहिए तो चुकंदर का इस तरह करें इस्तेमाल,...

मुलायम और गुलाबी होंठ चाहिए तो चुकंदर का इस तरह करें इस्तेमाल, SKIN दिखने लगेगी beautiful

एक कहावत है कि गुलाबी गाल और गुलाबी होंठ (Pink Lips) आपकी बेहतर सेहत के प्रतीक होते हैं. जब यह दोनों चीजें काली पड़ने लगें तो समझिए आपके शरीर में आयरन आदि पोषक तत्‍वों की कमी हो रही है. कई बार लोग होंठों और चेहरे को खूबसूरत बनाने के के लिए त‍रह तरह के टोटके अपनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चुंकदर आपकी त्वचा का खास ख्याल रख सकता है. इसके इस्तेमाल से आप होंठों को गुलाबी और गालों को खूबसूरत बना सकते हैं.

स्किन के लिए फायदेमंद है चुकंदर (Beetroot is beneficial for the skin)
सेहत के साथ ही चुकंदर हमारी स्किन के लिए भी फायदेमंद है. अगर आप नेचुरल तरीकों से अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाना चाहती हैं तो इसकी मदद से आप अपने गाल और होंठों को गुलाबी बना सकती हैं.

होंठों पर ऐसे करें चुकंदर का प्रयोग (Use beetroot on lips like this)
चुकंदर का फेस पैक हमारी स्किन की कई समस्‍याओं को ठीक करने के साथ-साथ चेहरे का निखार भी वापस लाता है. इसे आप दो तरीके से बना सकते हैं.

पहला तरीका

  1. सबसे पहले आपको चुकंदर और एलोवेरा जेल की जरूरत पड़ेगी.
  2. इन दोनों चीज़ों को अच्छी तरह मिक्स कर लें.
  3. अब इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें.
  4. जब 15-20 मिनट हो जाएं तो नॉर्मल पानी से धो लें.
  5. आप हफ्ते में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करें.

दूसरा तरीका

  • आपको चुकंदर और गुलाब जल की जरूरत होगी.
  • सबसे पहले आप इन दोनों का पेस्‍ट बना लें.
  • इस पेस्ट को 15 मिनट तक चेहरे और गर्दन पर लगाकर रखें.
  • अब नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें.
  • आप ऐसा हफ्ते में दो बार करें.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments