Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeFashionमेकअप करने के लिए इस तरह इस्तेमाल करें लिपस्टिक, पाएं खूबसूरत लुक

मेकअप करने के लिए इस तरह इस्तेमाल करें लिपस्टिक, पाएं खूबसूरत लुक

लिपस्टिक (Lipstick) एक ऐसी चीज है जो ज्यादातर महिला के मेकअप रूटीन में शामिल होता है. बिना लिपस्टिक के मेकअप अधूरा माना जाता है. हल्की सी लिपस्टिक आपके चेहरे की रंगत को निखारने का काम करता है. ये आपके होंठों को मॉश्चराइज करने के साथ- साथ शाइनी भी रखता है. हर महिला को लिपस्टिक का इतना क्रेज होता है कि एक कलर के कई शेड्स मौजूद होते हैं. मार्केट में मेट, ग्लोस, लिक्विड समेत कई तरह की लिपस्टिक उपलब्ध है.

कभी- कभी ऐसा होता है कि आपको एकदम से पार्टी में जाना है और मेकअप का सामना नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप लिपस्टिक का इस्तेमाल कर मेकअप कर सकती है. आप लिपस्टिक को आईशैडो, ब्लशर और हाइलाइटर के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं. आइए बिना देर किए जानते हैं आप लिपस्टिक का इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं.

आईशैडो के रूप में

अगर आपके पास आईशैडो नहीं है और खूबसूरत मेकअप करना चाहती है तो लिपस्टिक का प्रयोग कर सकती है. आप लिपस्टिक का इस्तेमाल आईशैडो के रूप में कर सकती है. आप जिस भी लिपस्टिक को अप्लाई कर रही हैं तो उसे हाथों की मदद से आंखों पर लगाएं. आईलीड पर लिपस्टिक अप्लाई करने के बाद काजल और आई लाइनर लगाएं. इसमें आपकी आंखी खूबसूरत लगेगी.

ब्लशर के रूप में

आप लिपस्टिक को उंगली से गालों पर अपलाई कर सकती है या ब्रश की मदद से गालों के एरिया में लगाएं. आप गुलाबी, रेड लिपस्टिक को ब्लशर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है.

कंसीलर की तरह लगाएं

चेहरे के डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती है. इसे छिपाने के लिए आप रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती है. इसके लिए आपको हल्की सी रेड लिपस्टिक लगाना है और उसके ऊपर फाउंडेशन का कंसीलर लगाएं. इससे आपका मेकअप बेहतर नजर आएगा.

हाईलाइटर का इस्तेमाल करें

इन दिनों मेकअप को ब्रोंज और हाइटलाइट करने का ट्रेंड है. आप गालों को हाइलाइट करने के लिए डार्क ब्राउन शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकते है. मेकअप को हाइलाइट करने के लिए एक्सट्रा शाइन वाली लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments