सर्दियों की ठंडी हवा का सीधा असर हमारी स्किन पर दिखाई देता है. इसके कारण त्वचा में रूखापन, होंठ फटना, एड़ियां फटना आदि परेशानियां सामने आती हैं. इसके अलावा सर्दियों में प्यास कम लगती है, इसके कारण वॉटर इनटेक भी कम हो जाता है. ऐसे में डिहाइड्रेशन हो जाता है, साथ ही स्किन का हाल भी और खराब हो जाता है.
हालांकि आजकल बाजार में कई तरह के स्किन प्रोडक्ट्स बिकने लगे हैं जो ड्राईनेस को खत्म करने में मददगार होते हैं. लेकिन कुछ लोगों की स्किन में रूखापन इतना ज्यादा होता है कि स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी पूरी तरह काम नहीं आते. ऐसे में यहां बताए जा रहे कुछ घरेलू तरीके त्वचा का रूखापन खत्म करने में मददगार हो सकते हैं.
संतरे के छिलके
संतरे में विटामिन सी पाया जाता है. ये आपकी स्किन को निखारने का काम करता है. लेकिन अगर आप संतरे नहीं खाते तो आप इसके छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको इसके छिलकों को सुखाकर पाउडर बनाना पड़ेगा. इसके बाद इस पाउडर में जरूरत के हिसाब से शहद मिक्स करें और और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. करीब आधा घंटे के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.
हल्दी और बेसन
हल्दी और बेसन का इस्तेमाल तो दादी-नानी के जमाने से होता आ रहा है. ये तरीका आज भी कारगर है. इसे तैयार करने के लिए आपको एक चम्मच हल्दी पाउडर में दो दो चम्मच बेसन मिलाएं. एक चम्मच मलाई डालें और थोड़ा दूध मिक्स करें. इसके बाद सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर अप्लाई करें और सूखने पर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. ऐसा करने से आपकी स्किन का रूखापन कुछ ही समय में समाप्त हो जाएगा. साथ ही सांवलापन भी दूर होगा.
मसूर की दाल
मसूर की दाल के पैक के बारे में आपने खूब सुना होगा और इसे शायद इस्तेमाल भी किया होगा. लेकिन अगर इसे स्किन की ड्राईनेस खत्म करने के लिए इस्तेमाल करना है तो पैक अलग तरह से बनाना होगा. इसके लिए मसूर की दाल को देसी घी में भूनें. इसके बाद दाल को दूध में भिगोएं. जब दाल अच्छे से फूल जाए तब इसे पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर कम से कम एक से डेढ़ घंटे के लिए चेहरे पर लगाएं. इसके बाद गुनगुने पानी से मुंह को धो लें. इससे त्वचा का रूखापन खत्म होने के अलावा आपका चेहरा काफी मुलायम हो जाएगा.