Wednesday, January 8, 2025
No menu items!
HomeFashionयह 4 स्किन Toner चेहरे का ग्लो लाएंगे वापस, चमक उठेगी आपकी...

यह 4 स्किन Toner चेहरे का ग्लो लाएंगे वापस, चमक उठेगी आपकी स्किन

बारिश के मौसम में अगर आप अपने चेहरे को खास ख्याल रखना चाहती हैं तो कुछ होममेड टोनर आपकी मदद कर सकते हैं. स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो स्किन केयर रुटीन में टोनर (Toner) का इस्तेमाल जरूरी माना जाता है. अगर आपके चेहरे पर बड़े रोम छिद्र दिख रहे हों तो यह और भी जरूरी हो जाता है.

बाजार में मिलने वाले अधिकतर टोनर में अल्‍कोहल का प्रयोग किया जाता है, जो कई स्किन टाइप के लिए नुकसानदेह साबित होते हैं. ऐसे में बेहतर होता है कि हम घर पर ही नेचुरल (Natural) टोनर बनाएं और इसका इस्‍तेमाल करें.

क्या करते हैं टोनर
टोनर के उपयोग से स्किन (Skin) के पोर्स को छोटा किया जाता है, क्योंकि इनके बड़े होने से चेहरे पर अतिरिक्‍त तैलीयता और पिंपल्‍स होने की संभावना बन जाता है. इसके अलावा अगर टोनर का रेग्‍युलर प्रयोग किया जाए तो स्किन प्रॉब्‍लम फ्री और ग्‍लो (Glow) करते नजर आते हैं.

स्किन के लिए कमाल के टोनर (amazing toner for skin)

1. स्किन के लिए एलोवेरा जेल टोनर
एलोवेरा जेल टोनर तैयार करने के लिए एक कप पानी में एक चम्मच एलोवेरा जेल डालें.
अब उसमें 4 से 5 बूंद टी ट्री ऑयल डालें.
इसे आप दिन में कम से कम तीन बार चेहरे पर स्प्रे कर सकते हैं.
यह आपकी सेंसटिव स्किन के लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन है.

2. स्किन के लिए नीम टोनर
यह आपकी स्किन पर एंटीसेप्टिक की तरह भी काम करेगा.
इसे बनाने के लिए आप नीम की पत्तियों को पानी में कुछ देर उबाल लें.
इसे ठंडाकर स्प्रे बॉटल में भर लें. इसमें भी आधा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालें.
इसके रेग्‍युलर प्रयोग से पिंपल और एक्ने की समस्‍या भी दूर होगी और नेचुरल ग्‍लो भी आएगा.

3. स्किन के लिए रोज़ वॉटर टोनर

रोज़ वॉटर टोनर आपकी स्किन का खास ख्याल रखेगा.
एक कप गुलाब जल लें और इसमें एक छोटा चम्‍मच ग्लिसरीन डालें.
अब इसमें आधा चम्‍मच एप्‍पल साइडर विनेगर डालें.
अब इसे स्‍प्रे बोतल में डालकर प्रयोग करें.
सुबह चेहरे को साफ करने के बाद लगाएं और रात को सोने से पहले लगाएं.

4. स्किन के लिए एप्पल साइडर विनेगर स्किन टोनर
एप्‍पल साइडर विनेगर एसिडिक गुणों से भरपूर होता है.
ऐसे में आप इसे कभी भी डायरेक्‍ट स्किन पर ना लगाएं.
इसके लिए आप एक कप पानी में दो बड़ा चम्‍मच विनेगर लें और स्‍प्रे बोतल में रखें.
यह आपके स्किन को फ्रेश भी रखेगा.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments