Wednesday, December 25, 2024
No menu items!
HomeLifestyleTravelयूरोपिन रोड ट्रिप की पूरी जानकारी जाने कैसे करे यहाँ की यात्रा

यूरोपिन रोड ट्रिप की पूरी जानकारी जाने कैसे करे यहाँ की यात्रा

में इंग्लिश जीवनशैली से रूबरू कराने के लिए मुकुल पटवर्धन अपनी पत्नी राधिका के साथ लंदन से इन्वरनेस (उत्तर-पूर्वी स्कॉटलैंड का एक शहर) तक सड़क के रास्ते गए. प्रस्तुत है उनके इस रोड ट्रिप की कुछ झलकियां.हमने लंदन से इस यात्रा की शुरुआत अपने यात्रा साथी टॉमटॉम जीपीएस के साथ की. हम सबसे पहले ऑक्सफ़ोर्ड रुके और शहर की सुंदर वास्तुकला को जीभर निहारा. हमारा अगला पड़ाव था स्ट्रैटफ़ोर्ड-अपॉन-एवन, जो कि विलियम शेक्सपियर का जन्मस्थल है. जब हम वहां पहुंचे, तब हाउस के बंद होने का समय था,हम कोवेंट्री ट्रांस्पोर्ट म्यूज़ियम गए थे, जहां विश्व में ब्रिटिश गाड़ियों का सबसे बड़ा कलेक्शन है. यहां आपको बहुत कुछ देखने मिलेगा, जैसे बीते ज़माने की अजीबोग़रीब ढंग से डिज़ाइन की हुई बाइसिकल से लेकर आनेवाले कल की गाड़ियों के डिज़ाइन्स तक. यानी एक ही छत के नीचे आप काफ़ी कुछ देख सकेंगे. हम लोग फिर लिवरपूल के लिए रवाना हुए. वहां पहुंचकर हमने म्यूज़ियम ऑफ़ लिवरपूल में देखा किस प्रकार इस पोर्ट सिटी के लोगों, उनकी सृजनात्मकता और खेल प्रेम ने इस शहर की रूपरेखा तय की थी.

हालांकि समय-समय पर इसमें छोटे-मोटे बदलाव किए जाते रहे हैं. कई जानी-मानी हस्तियां यहां रह चुकी हैं. ऐसी ही एक मशहूर शख़्सियत थीं स्कॉटलैंड की रानी मैरी. उन्हें यहां वर्ष 1573 से 1582 के बीच बंदी बनाकर रखा गया था.हम पांचवें दिन पहुंचे यॉर्क, जो एक पुराने ढंग का शहर है. पर यहां आपको आधुनिकता की झलक भी दिखेगी. यॉर्क शहर की स्थापना ईस्वी सन 71 में रोमन्स ने की थी. आज भी उस ज़माने की कई चीज़ें मौजूद हैं. हम यॉर्क मिन्स्टर भी गए, जो उत्तरी यूरोप में का सबसे बड़ा गोथिक कैथेड्रल है.यॉर्क से एडिनबर्ग के रास्ते में हम कुछ देर के लिए नॉर्थम्बरलैंड रुके. वहां हम एलिक कैसल देखने गए. हैरी पॉटर सिरीज़ की शूटिंग यहीं की गई थी.हम सातवें दिन एडिनबर्ग शहर पहुंचे. वहां कैसल रॉक पर बने एडिनबर्ग कैसल ने हमारा मन मोह लिया. सेंट जाइल्स कैथेड्रल की वास्तुकला ने हमें मंत्रमुग्ध कर दिया.हम उत्तरी स्कॉटलैंड की ओर चले. देश के उत्तरी हिस्से में आबाद है केर्नगोर्म नैशनल पार्क. आगे चलते हुए हम पहुंचे बर्गहेड, जो एक ख़ूबसूरत-सा क़स्बा है. स्वच्छ नीले पानी, चमकीले आसमान और ठंडी हवाओं ने हमारे दिन को यादगार बना दिया.हम अपने भ्रमण के अंतिम दिन नेर्न पहुंचे, जो कि इन्वरनेस के पास स्थित है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments