Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeBollywoodये हैं बॉलीवुड के वे रोचक किस्से जो आपने कभी नहीं सुने

ये हैं बॉलीवुड के वे रोचक किस्से जो आपने कभी नहीं सुने

बॉलीवुड सिनेमा ने 100 साल से ज्यादा का वक्त पूरा कर लिया हैं। इन 100 सालों में बॉलीवुड की लगभग 4-5 पीढ़ियां बदल चुकी हैं। हर पीढ़ी ने अपने वक्त के दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। इन दर्शकों ने भी कलाकारों को इतना प्यार दिया कि वो एक आम इंसान से स्टार बन गये। इन पीढ़ियों में कई ऐसे किस्से बने जो कि अब बॉलीवुड के इतिहास का हिस्सा बन चुके हैं। काफी सारे किस्से ऐसे है जो कि हमें पता हैं हमारी जुबान पर रट से गये हैं लेकिन कई ऐसे किस्से भी हैं जो अब भी हमें पता नहीं हैं। आज हम आपको बॉलीवुड ते कुछ ऐसे ही किस्सों के बारे में बतायेंगे जो आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे।

1. अपनी ही पत्नी के सामने पानी-पानी हो गये थे सुनील दत्त

ये बात उस समय की है जब सुनील दत्त फिल्मों में हीरो न होकर रेडियो सिलॉग में एक रेडियो जॉकी हुआ करते थे। एक बार सुनील दत्त को उस जमाने की सुपरस्टार नरगिस का इंटरव्यू लेने को कहा गया था। नरगिस इंटरव्यू के लिए पहुंच स्टूडियो में गयीं लेकिन सुनील उनसे कुछ पूछ ही नहीं पाये। सुनील दत्त साहब के लिए ये उस समय बहुत बड़ी बात थी कि उस जमाने की सबसे बड़ी अदाकारा उनके सामने बैठी है। बाद में जब सुनील दत्त साहब जब एक्टर बन गए तब उन्होंने नरगिस जी से शादी की और अपना घर बसाया।

2. जब अनिल कपूर का परिवार रहा राज कपूर के गैराज में

जी हां, ये सच बात है। जब अनिल कपूर के पिता जी पहली बार मुंबई शिफ्ट हुए थे तब उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ राज कपूर साहब के गैराज में पनाह ली थी। कुछ दिन वहां रहने के बाद अनिल कपूर के पिता जी मुंबई के चेंबूर इलाके में शिफ्ट हो गये। यहीं अनिल कपूर का बचपन बीता और यहीं वो जवान हुए थे।

3. श्रीदेवी 13 साल में ही बन गयी थीं मां

ये तो हम सब जानते हैं कि श्रीदेवी 80 के दशक की सबसे बड़ी हीरोइन रह चुकीं हैं लेकिन क्या आपको पता है श्रीदेवी 13 साल की उम्र में एक बहुत बड़े सुपरस्टार की मां का रोल भी अदा कर चुकीं हैं। वो सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि रजनीकांत थे। फिल्म ‘मुंदरु मुडिचू’ में श्रीदेवी ने रजनीकांत की सौतेली मां का किरदार निभाया था।

4. शेखर कपूर और शबाना आजमी ने की थी सगाई

आपको मिस्टर इंडिया और बैंडिट क्वीन के डायरेक्टर शेखर कपूर तो याद हैं न। आज कल वो अपनी फिल्म जल को लेकर चर्चा में हैं। शेखर कपूर के जीवन की ये बात शायद आपको नहीं पता होगी कि उन्होंने बॉलीवुड अदाकारा शबाना आजमी से सगाई की थी और शादी करने वाले थे, लेकिन दोनो के बीच बाद में कुछ तालमेल नहीं बैठ पाया जिस वजह से दोनों अलग हो गये। बाद में शबाना आजमी ने बॉलीवुड के मशहूर लेखन जावेद अख्तर से शादी की।

5. मुगल-ए-आजम थी ट्राई-लेंगुअल फिल्म

ये तो हम सब जानते हैं कि मुगल-ए-आजम को बनने में 18 साल का लम्बा वक्त लगा था। एक और तथ्य जो हम आपको बताना चाहते हैं वो यह कि जब यह फिल्म शूट हो रही थी तब फिल्म का हर एक सीन तीन भाषाओं में शूट हुआ था। फिल्म को हिन्दी, तमिल और इंग्लिश में शूट किया गया था। फिल्म तमिल में बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी लेकिन इंग्लिश में चली थी।

6. पहली फिल्म मेकिंग में डिग्री किसने ली आपको पता है

आज तो जगह-जगह देश में फिल्म मेकिंग के कोर्स चल रहे हैं। बच्चे आज इसकी पढ़ाई आसानी से कर सकते हैं लेकिन क्या आपको पता है 50 के दशक की मशहूर आदाकारा देविका रानी वो पहली अदाकारा थीं जिन्होंने फिल्म मेकिंग में डिग्री प्राप्त की थी। यह वही अदाकारा हैं जिन्होंने भरतीय सिनेमा का पहला ऑन-स्क्रीन किस किया था।

7. लैब असिस्टेंट हुआ करते थे अशोक कुमार

अशोक कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत बड़ा नाम हैं। बॉलीवुड में 50 के दशक में वो एक स्टार हुआ करते थे। उनके बारें एक बात हुत कम लोगों को पता है कि वो फिल्म एक्टर होने से पहले बॉम्बे टॉकीज में लैब असिस्टेंट हुआ करते थे।

8. अंधविश्वासी थे बॉलीवुड के पहले शो मैन राज कपूर

ये बात तो सबको पता है कि समाज के रुढ़ीवादी मुद्दों पर फिल्म बनाने में राज कपूर साहब का कोई सानी नहीं है लेकिन ये बहुत कम लोग जानते होंगे कि वो खुद एक रुढ़िवादी सोच के शिकार थे। राज कपूर साहब धर्म में बहुत विशवास रखा करते थे। इसी कारण उन्होंने किसी के कहने पर फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ से पहले नॉन-वेज खाना और शराब बंद कर दी थी। हालांकि ये बहुत अच्छी बात है कि उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया था।

9. जब दिलीप साहब को ऑफर हुई थी एक इंटरनेशनल फिल्म

दिलीप साहब बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे। आज भी लोग उनको उतना ही प्यार करते हैं जितना पहले किया करते थे। उनके बारे में ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि उनको साल 1962 में एक इंटरनेशनल फिल्म लॉरेन्स ऑफ अरबिया ऑफर हुई थी जिसको उन्होंने करने से मना कर दिया था। उसका कारण आज तक कोई नहीं जानता है। फिल्म को बाद में एक इजिप्शियन एक्टर ‘ओमार शरीफ’ ने किया था।

10. फिल्म सिलसिला से शशि कपूर ने तोड़ा छोटे भाई बनने का सिलसिला

70 के दशक में अगर कोई हीरो की जोड़ी बहुत फेमस थी तो वो अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की जोड़ी थी। दोनो ने एक 70 के दशक में एक साथ कई फिल्में की थीं। आपने कभी नोटिस किया है शशि कपूर ने फिल्मों में हमेशा अमिताभ बच्चन के छोटे भाई का रोल निभाया है, मात्र सिलसिला एक ऐसी फिल्म थी जिसमें उन्होंने बिग बी के बड़े भाई का रोल अदा किया है।

11. जब नौशाद को शादी के लिए बनना पड़ा टेलर

बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कम्पोजर नौशाद साहब को कौन नहीं जानता। बॉलीवुड में न जाने कितनी ही फिल्मों को उन्होंने अपने गीतों से सजाया है। उनके बारे में ये बात आपको पता है कि उनको शादी करने के लिए टेलर बनना पड़ा था। जी हां, सिनेमा के शुरुआती दौर में लोग फिल्म में काम करने वाले कलाकारों को छोटी नजर से देखा करते थे। जब नौशाद साहब की शादी की बात चली तो उनके पिता ने लड़की वालों को कहा था कि उनका बेटा एक टेलर का काम करता है। जब उनकी शादी हो रही थी तब वहां फिल्म ‘रट्टन’ का गाना ‘बरसात’ चल रहा था जो कि उन्होंने ही कम्पोज किया था। ये बात लड़की वालों की तरफ से आये किसी मेहमान को नहीं पता थी।

12. जब फिल्म ‘शागिर्द’ के लिए बुलाया गया हॉग-कॉग का कोरियोग्राफर

आपको 60 के दशक के एक्टर जॉय मुखर्जी याद है न। जॉय मुखर्जी ने साल 1967 में एक फिल्म शागिर्द की थी। फिल्म के गाने ‘दुनिया है पागल या मैं दीवाना’ के लिए जॉय साहब ने हॉग-कॉग के एक नाइटक्लब के डांसर से डांस सीखा था। इस डांसर को उन्होंने ‘लव टू टोक्यो’ के दौरान डांस करते देखा थे। जॉय मुखर्जी उस डांसर की एनर्जी से बहुत प्रभावित हुए थे।

13. जब जितेंद्र बने एक हीरोइन के बॉडी डबल

ये तो हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड के जम्पिंग जैक जितेंद्र अपनी मेहनत से सुपरस्टार बने हैं। सुपरस्टार के टैग को पाने के लिए जितेंद्र को हीरोइन के बॉडी डबल तक का काम करना पड़ा था। बात तब की है जब जितेंद्र स्ट्रगल कर रहे थे और फिल्म नवरंग में मशहूर अदाकारा संध्या काम कर रहीं थी। फिल्म में एक सीन के लिए डायरेक्टर को संध्या के बॉडी डबल की जरुरत थी और ये काम जीतेंद्र को सौंपा गया।

14. जब मीना कुमारी ने कहा अपने ही पती को न

मीना कुमारी बेहतरीन एक्टिंग तो करती ही थीं, साथ ही साथ वो बहुत अच्छी कविता भी लिखती थीं। एक बार उनके पति कमाल अमरोही ने उनसे अपनी कविता सुनाने की इच्छा जाहिर की थी, उस पर मीना कुमारी ने उनको न कह दी थी। कमाल अमरोही साहब खुद बेहतरीन लेखक थे जिस कारण मीना कुमारी उन्हें अपना काम दिखाने में शर्मा रहीं थीं

15. करीना कपूर ने एक ही फिल्म में पहन डाली 130 ड्रेसेज

बॉलीवुड में करीना कपूर ने वैसे बहुत से रिकॉर्ड बनाये हैं लेकिन बेबो ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसको शायद ही कोई हीरोइन तोड़ पाये। बेबो की फिल्म हीरोइन तो आपको याद ही होगी न। उस फिल्म से बेबो ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म में बेबो ने एक हीरोइन की किरदार निभाया, जिसके लिए उन्होंने 130 ड्रेसों को पहना था। यह ड्रेसेज दुनिया के बड़े-बड़े फैशन डिजाइनरों ने डिजाइन की थीं। फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिकॉर्ड नहीं बना पायी लेकिन करीना ने यह रिकॉर्ड जरुर बना दिया।

16. देव आनन्द साहब जैसा क्रियेटिव कोई नहीं

देव साहब सिनेमा के कितने दीवाने थे ये तो हम सब जानते हैं। अपनी जिंदगी के आखिरी वक्त तक उन्होंने फिल्मों को बनाना जारी रखा। यह सिलसिला तब भी चला जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहीं थी। खैर ये अलग बात है, जो बात हम आपको बताना चाहते हैं वो यह कि देव साहब जैसा दिमाग बहुत कम लोगों में होता है। देव साहब जब अपने करियर के पीक प्वाइंट पर थे तब वो अपनी फिल्मों के टाइटल न्यूज पेपर की हेडलाइंस से लिया करते थे। वो ऐसा इसलिए करते थे ताकि लोग फिल्म से जुड़ाव महसूस कर पायें।

17. ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ है बॉलीवुड का सबसे लम्बा गाना

क्या आपको पता है बॉलीवुड का सबसे लम्बा गाना कौन सा है और किस फिल्म का है? हम आपको बताते हैं, साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है। फिल्म का गाना ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ पूरे 20 मिनट लम्बा गाना है। गाने को फिल्म में 3 अलग-अलग सीक्वेंस में फिल्माया गया है लेकिन अगर आप इसका पूरा ऑडियो सुनेंगे तो आपको पूरे 20 मिनट का वक्त निकालना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments