Thursday, January 16, 2025
No menu items!
HomeLifestyleTravelये हैं UP में घूमने की खूबसूरत जगहें, एक बार जरूर बनाएं...

ये हैं UP में घूमने की खूबसूरत जगहें, एक बार जरूर बनाएं प्लान

अधिकतर लोगों को घूमने का काफी शौक होता है. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि सोशल मीडिया पर दोस्तों बगैहरा की फोटो देखकर हम घूमने का प्लान बना लेते हैं, लेकिन अगर हमेशा हिल स्टेशन या फिर समुद्र के किनारों पर घूम चुके हैं और कुछ अलग जगह पर जाना चाहते हैं तो आपको उत्तर प्रदेश का रूख करना चाहिए.

यूपी को घूमने के बाद आपको विदेश घूमने का मन नहीं होगा. यूपी भारत का एक ऐसा राज्य है जहां विश्व का अजूबा से लेकर पौराणिक और ऐतिसाहिक रूप तक देखने को मिल जाएगा. उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहर घूमने के लिए काफी खास हैं, आज हम आपको ऐसे ही शहरों से रूबरू करवाएंगे,

ताजमहल (आगरा)

आगरा में बसा है विश्व का अजूबा ताजमहल जो यूपी की आन, बान और शान कही जा सकती है. खूबसूरती की मिशाल ताजमहल को शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमतात की याद में 1632 में बनवाया है. ताजमहल 42 एकड़ में फैला हुआ है।

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी किसी शान से कम नहीं है. इस शहर को भी पर्यटक घूम सकते हैं. लखनऊ का इतिहास काफी पुराना है. लखनऊ भारत का 12वाँ सबसे अधिक आबादी वाला शहरी समूह है. लखनऊ में आम तौर पर उसके प्राचीन नाम “अवध” से भी पहचान प्राप्त है. लखनऊ की गोमती नदी आपको शाम को शुकून देने वाली है. लखनऊ के लिए आज भी कहा जाता है मुस्कराएं आप लखनऊ में हैं. लखनऊ स्थित इमामबाड़ा परिसर में ‘भूल-भुलैया’ आदि खास है,

कुशीनगर

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर (Kushinagar) का भी अपना ही महत्व है. यह एक महत्वपूर्ण बौद्ध तीर्थ स्थल है. कुशीनगर की यह पौराणिक मान्यता है कि गौतम बुद्ध ने अपनी मृत्यु के बाद महापरिनिर्वाण प्राप्त की थी, छोटा सा ये शहर पर्यटकों के लिए काफी खास है. कहते हैं कि कुशीनगर का नाम भगवान राम के बेटे कुश से पड़ा है.

बनारस

बनारस अर्थात भगवान शिव की नगरी काशी. जब भी आप भगवान शिव का नाम लेंगे बनारस का नाम सबसे पहले आएगा. हिन्दू परंपरा में पौराणिक और ऐतिहासिक रूप से बहुत अहम स्थान है. इस शिव नगरी में लाखों लोग घूमने जाते हैं. गंगा का ये शहर खूबसूरती से भरा है. गंगा के अलग अलग घाट और मंदिर आपको अपने रंग में रंग लेगें. पौराणिक मान्यताओं के आधार पर ऐसा माना जाता है कि महाकवि तुलसीदास ने रामचरित मानस नामक महाकाव्य वाराणसी में लिखा था.

अयोध्या और मथुरा

अय़ोध्या और मथुरा का अपना ही महत्व है. इन दोनों शहरों में दो भगवानों ने जन्म लिए हैं. अयोध्या में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. अयोध्या में वैसे को राम मंदिर अभी तक नहीं था लेकिन अब सैकड़ों एकड़ में बन रहा ये मंदिर पर्यटकों को अपनी तरफ खींचेगा. जब मथुरा की बात की जाए तो यहां भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. आज भी देश ही नहीं विदेश के लोग भी मथुरा में घूमने आते हैं. मथुरा के आस पास की जगह भी घूमने के लिए खास हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments