Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeEntertainmentराकेश बापट ने शमिता शेट्टी से अपने तलाक के बारे में की...

राकेश बापट ने शमिता शेट्टी से अपने तलाक के बारे में की बात, बताया कैसा हो गया था हाल

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) की जोड़ी को पसंद किया जा रहा है. शो में दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में एक-दूसरे से बात कर रहे हैं. दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं लेकिन हाल ही में दोनों के बीच लड़ाई हो गई थी. जिसके बाद दोनों गार्डन एरिया में बैठकर अपनी लड़ाई सुलझा रहे थे. इस दौरान राकेश ने अपने तलाक के बारे में शमिता से खुलकर बात की.

राकेश ने शमिता को बताया कि बचपन और बड़े होने के बाद उन्होंने जिंदगी में कई मुसीबतों का सामना किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रिद्धि डोगरा से तलाक और पिता के निधन के बाद उनपर क्या असर हुआ था.

दो हफ्तों तक नहीं सोए थे

राकेश ने बताया कि उन्हें एंग्जायटी इशू है. जिसकी वजह से वह इस दौरान पूरे 2 हफ्तों तक सोए नहीं थे. जिसके बाद उनकी मां और बहन बहुत परेशान हो गए थे.

आपको बता दें राकेश और रिद्धि की मुलाकात सीरियल मर्यादा लेकिन कब तक के सेट पर हुई थी. जहां दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था और शादी करने का फैसला लिया था. मगर ये शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई. शादी के सात साल बाद दोनों अलग हो गए थे.

राकेश ने शमिता को किया था किस

राकेश और शमिता की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है. हाल ही में राकेश ने शमिता के किस करके सुबह उठाया था. वायरल हो रहे वीडियो में राकेश शमिता को सुबह उठाते हैं. शमिता कंबल से अपना हाथ बाहर निकालती हैं और राकेश उनके हाथ पर किस करते हैं. वहीं लड़ाई में भी दोनों एक-दूसरे का साथ देते नजर आते हैं. हाल ही में शमिता की निशांत भट्ट से लड़ाई हुई थी उस दौरान राकेश शमिता के साथ खड़े हुए थे.

शमिता को लेकर कही थी ये बात

राकेश ने शमिता को लेकर कहा था कि एक कनेक्शन बनना शुरू हुआ हमारा. आज अभी इस लेवल पर पहुंचा है कनेक्शन हमारा कि एक मैच्योरिटी के साथ हम चीजों को देखते हैं. एक अंडरस्टेंडिंग है एक दूसरे की तरफ.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments