Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
HomeLifestyleराखी के खास मौके पर भाई -बहनों को भेजें ये मैसेज, रिश्तों...

राखी के खास मौके पर भाई -बहनों को भेजें ये मैसेज, रिश्तों में बढ़ेगा प्यार

आज रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) है. ये दिन भाई – बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई उसकी सुरक्षा का वादा करता है. इसके अलावा भाई अपनी बहन को सामर्थ्य के अनुसार गिफ्ट् देते हैं. हम सभी जानते हैं भाई – बहन का रिश्ता प्यार और नोकझोंक से भरा रहता है. दोनों एक- दूसरे का हमेशा साथ देते हैं. अगर आपके भाई या बहन आपसे दूर हैं तो राखी पर ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो राखी का त्योहार

याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्‍योहार !!
Happy Raksha Bandhan 2021

चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan 2021

बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं!
हैप्पी रक्षा बंधन 2021

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

राखी का त्योहार था, राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली ‘कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो।’
हैप्पी रक्षाबंधन 2021

भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने मां को बनाया, और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती, इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया.
हैप्पी रक्षाबंधन 2021

तोड़े से भी न टूटे
ये ऐसा बंधन है
इस बंधन को सारी दुनिया
कहती रक्षा बंधन है।।

ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना, तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

ये रक्षा बंधन का पावन त्योहार
लाता है खुशियों की बहार
चारो तरफ हैं खुशियां छाई
भैया आपको राखी की ढेर सारी बधाई।।
हैप्पी रक्षा बंधन

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments