Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeBollywoodराजकुमार राव ने बताया, पत्रलेखा ने जब मुझे पहली बार देखा तो...

राजकुमार राव ने बताया, पत्रलेखा ने जब मुझे पहली बार देखा तो उसे लगा मैं नीच आदमी हूं

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और कृति सेनन (Kriti Sanon) हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में अपनी फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ (Hum Do Humare Do) के प्रमोशन के लिए आए.

इस दौरान सभी ने काफी मस्ती की. वहीं कपिल ने राजकुमार की फिल्मों को लेकर उन्हें चिढ़ाने की कोशिश भी की. कपिल ने कहा कि फिल्म मेड इन चाइना (Made In China) में राजकुमार का जो किरदार था वो एक ऐसा टाइगर सूप लेकर आता है जिससे लोगों की शादीशुदा लाइफ और अच्छी हो जाती है. वहीं हम दो हमारे दो में उनका किरदार फेक पैरेंट्स बनाता है ताकि कपल्स की शादी करवा दी जाए.

तो कपिल कहते हैं, आपको ऐसे ऑफर संयोग से मिलते हैं कि मैरिड लाइफ से जुड़ी समस्याओं पर आपका चेहरा बड़ा सूट करता है. राजकुमार इस बात को सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते और कहते हैं, ‘अभी तक मेरी शादी नहीं हुई है तो लोग चाहते हैं कि मैं एक्सपीरियंस हो जाऊं की क्या दिक्कतें आ सकती हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि लोग चाहते हैं कि वह तैयार रहें कि क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं.

बता दें कि राजकुमार ने इस दौरान ये भी बताया कि जब पत्रलेखा ने उन्हें पहली बार देखा तो उनका क्या रिएक्शन था. उन्होंने कहा, ‘जब पत्रलेखा ने मुझे पहली बार देखा तो उन्हें लगा कि मैं रियल लाइफ में भी अपनी फिल्म लव सेक्स और धोखा के किरदार के जैसा हूं. उनको लगा था कि ये ऐसा ही नीच आदमी है तो इस वजह से वो मुझसे बात नहीं कर रही थी. लेकिन जैसे ही हम मिले हमारी बातचीत शुरू हो गई.ट

राजकुमार ने ये भी बताया कि पत्रलेखा से मिलने से पहले उन्होंने एक विज्ञापन में उन्हें देखा था. उस वक्त पत्रलेखा को देखकर उनके मन में यही आया कि कितनी प्यारी लड़की है, इससे तो शादी करनी चाहिए.

कपिल ने फिर चिढ़ाया

कपिल फिर राजकुमार को चिढ़ाते हुए कहते हैं कि एक-दूसरे की एड और फिल्म ही देख रहे हो कि दोनों मिलकर घर भी देख रहे हो कोई? राजकुमार फिर जवाब देते हैं, नहीं, घर भी देख रहे हैं.

वैसे बता दें कि हाल ही में राजकुमार और पत्रलेखा की शादी की खबरें आई हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों नवंबर में दिवाली के बाद शादी करने वाले हैं. दोनों ने परिवार वालों को इसकी जानकारी दे दी है. शादी परिवार और करीबी दोस्तों के बीच होगी. हालांकि इस मामले में दोनों स्टार्स की तरफ से कोई भी ऑफिशयल स्टेटमेंट नहीं आया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments