Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeBollywoodराम चरण और कियारा आडवाणी का ये गाना होगा तेलुगु सिनेमा का...

राम चरण और कियारा आडवाणी का ये गाना होगा तेलुगु सिनेमा का सबसे महंगा सॉन्ग, 12 दिनों तक चलेगी शूटिंग

राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने पुणे में डायरेक्टर शंकर (Shankar) की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म को पहले आर सी 15 (RC15) नाम दिया गया था क्योंकि राम चरण की ये 15वी फिल्म है. इसके बाद मेकर्स ने फिल्म का नाम Vishwambhara रखा है. फिलहाल राम और कियारा फिल्म के गाने की शूटिंग कर रहे हैं. खबर आ रही है कि ये गाना तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का सबसे महंगा गाना होगा.

डायरेक्टर शंकर जो बड़े और शानदार गाना बनाने के लिए पॉपुलर हैं वह इस फिल्म के गाने की शूटिंग 12 दिन तक करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू ने डायरेक्टर को इस फिल्म के लिए बड़ा बजट दिया है. फिल्म 200 करोड़ के बजट में शूटिंग होगी. फिल्म का गाना फैंस के लिए स्क्रीन्स पर ट्रीट से कम नहीं होगा. गाने को कंपोज करने की जिम्मेदारी थमन को दी गई है.

ये गाना तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में नया बार सेट करने वाला है. बता दें कि ये पहली बार है कि राम चरण और शंकर किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं.

क्या है स्टोरी

फिल्म एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है जिसमें दिखाया गया है कि एक सरकारी नौकर कैसे मुख्यमंत्री बनता है. ये फिल्म शंकर की मुधालवन का सीक्वल भी बताया जा रहा है. मुधालवन में दिखाया गया था कि एक पत्रकार कैसे मुख्यमंत्री बनता है. इसी फिल्म का हिंदी रीमेक नायक बनी थी जिसमें अनिल कपूर लीड रोल में थे.

पिछले महीने मेकर्स ने हैदराबाद में बड़ा इवेंट किया था. उसी इवेंट के दौरान मुहूर्त शॉट भी शूट किया गया था. उस दौरान शंकर, राम चरण, कियारा आडवाणी, रणवीर सिंह, चिरंजीवी और फिल्ममेकर एस एस राजामौली शामिल थे. ये इवेंट काफी ग्रैंड था जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

फिल्म पैन इंडिया पर रिलीज होगी. अभी तक मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है. अभी तक जो अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक राम चरण फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे. वहीं कियारा उनके अपोजिट नजर आएंगे.

कियारा हैं फिल्म को लेकर एक्साइटेड

बता दें कि इस फिल्म को लेकर कियारा ने स्पेशल पोस्ट भी किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ा हुआ है. मेरी पहली पैन इंडिया फिल्म. मेरा दिल खुशी से भरा हुआ है क्योंकि मैं डायरेक्टर शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म और शानदार को स्टार राम चरण के साथ काम करने वाली हूं.’

वैसे इस फिल्म के अलावा कियारा जुग-जुग जियो, भूल भुलैया में नजर आने वाली हैं. वहीं राम चरण डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर में नजर आने वाले हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments